करनाल-इशिका ठाकुर] India News (इंडिया न्यूज), Vinay Narwal Family On Operation Sindoor : 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में 26 लोगों की हत्या कर दी गई थी। इस हमले में नौसेना अधिकारी विनय नरवाल भी शिकार हुए थे। देश भर में शोक की लहर दौड़ गई। लेकिन बीती रात भारत सरकार ने इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर सटीक सर्जिकल स्ट्राइक की। इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है। Vinay Narwal Family On Operation Sindoor

Vinay Narwal Family On Operation Sindoor : जब मैं श्रीनगर बेटे के शव को लेने गया था, तो मन में गुस्सा और सवालों का सैलाब था

विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा,”जब मैं श्रीनगर बेटे के शव को लेने गया था, तो मन में गुस्सा और सवालों का सैलाब था। आतंकियों ने जो किया, वो अमानवीय था। उनकी पत्नियों के सामने उन्हें मारना सबसे घिनौना चेहरा था आतंकवाद का। लेकिन मुझे सरकार पर पूरा भरोसा था। आज सरकार ने दिखा दिया कि वह हर शहादत का हिसाब रखती है।” Vinay Narwal Family On Operation Sindoor

Vinay Narwal Family On Operation Sindoor : मेरा एक ही जवाब था – हमें सरकार पर विश्वास है

राजेश नरवाल ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को एक सटीक नाम बताया और कहा, “ये उन बेटियों और बहनों की पीड़ा का जवाब है जिनके सामने उनके पति शहीद किए गए। पाकिस्तान को यह सबक जरूरी था, ताकि भविष्य में वह ऐसी हरकत करने से पहले सौ बार सोचे।”  लेफ्टिनेंट विनय की मां आशा नरवाल ने भी भावुक होकर कहा, “जब मीडिया हमसे पूछ रहा था कि आप सरकार से क्या चाहते हैं, तो मेरा एक ही जवाब था – हमें सरकार पर विश्वास है।

Vinay Narwal Family On Operation Sindoor : अब कोई भी कायराना हरकत बिना जवाब के नहीं जाएगी

आज उन्होंने दिखा दिया कि वह सिर्फ बात नहीं करती, कार्रवाई भी करती है। हमारे बेटे नहीं लौट सकते, लेकिन अब कोई और मां ऐसी पीड़ा न झेले, यही हमारी प्रार्थना है।” भारत सरकार की इस सर्जिकल स्ट्राइक ने न केवल आतंक के खिलाफ कठोर संदेश दिया है, बल्कि शहीदों के परिजनों को एक प्रकार का न्याय भी दिलाया है। देश एकजुट होकर कह रहा है — “अब कोई भी कायराना हरकत बिना जवाब के नहीं जाएगी। Vinay Narwal Family On Operation Sindoor

सांसद कुमारी शैलजा ने भारतीय सेना के पराक्रम को किया नमन, कहा – ‘हमें सशस्त्र बलों पर गर्व’, नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल

मंत्री अनिल विज ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का हरियाणा में विभिन्न ‘नेशनल हाईवे’ निर्माण के लिए किया धन्यवाद, साथ ही ‘इस बात’ का भी किया अनुरोध