करनाल- इशिका ठाकुर, India News (इंडिया न्यूज), Vinay Narwal : पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए विनय नरवाल के घर पर गम का माहौल है। जिसे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। विनय के पिता राजेश ने कहा कि  मैं बस इतना ही कहना चाहूंगा कि सरकार अपना काम अच्छे से कर रही है। और मुझे पूरा भरोसा है वह आगे भी अपना काम अच्छे से करेंगे।  जो भी हुआ एक दुखद घटना है । मुझे चोट लगी है मैं ही जानता हूं। मेरे साथ पूरा देश खड़ा है । विनय एक बहुत ही होनहार बच्चा था ऐसा बच्चा बहुत ही रेयर पैदा होता है। Vinay Narwal

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर पहुंचे विनय नरवाल के परिवार से मिलने, दादा को सांत्वना देते हुए खुद भी हुए भावुक

Vinay Narwal  : यह मेरे लिए और मेरे परिवार के लिए असहनीय

वह एक बहादुर की तरह ही शहीद हुआ है मैं बस इतना ही कहूंगा। उन्होंने कहा कि अभी हमारे घर में उसकी शादी की खुशी बनी हुई थी और अचानक यह हो गया। यह किसी ने नहीं सोचा था पूरा देश मेरे साथ खड़ा है। यह मेरे लिए और मेरे परिवार के लिए असहनीय है । भगवान ही हिम्मत देगा। जान कोई किसी की नहीं बचा सकता सब भगवान के हाथ में है। इस हादसे की विटनेस मेरी बेटी और मेरी पुत्रवधू रही है। Vinay Narwal

Vinay Narwal : इस मामले पर प्रधानमंत्री के द्वारा खुद मॉनिटरिंग की गई

बहुत ही बुरा मंजर था। उन्होंने कहा इस घटना के बाद वहां की सरकार का सहयोग मिला है वहां घायलों को अस्पताल में एंबुलेंस से पहुंचाया गया है । केंद्रीय मंत्री अमित शाह खुद वहां गए हैं मनोहर लाल भी इस पर संज्ञान ले रहे थे। इस मामले पर प्रधानमंत्री के द्वारा खुद मॉनिटरिंग की गई। वह खुद विदेश से अपना दौरा रद्द करके भारत में आए हैं। वह तब से ही हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं। दूसरे देश से अपनी मीटिंग छोड़कर वह आए हैं क्योंकि बड़ा हादसा हुआ था। Vinay Narwal

विनय नरवाल के परिजनों के बीच शोक व्यक्त करने पहुंचे राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, कहा – ये बेहद दुखद घटना, देश के दुश्मनों को करारा जवाब देगी सरकार 

अपने टीचर का काफी चहेता रहा विनय

विनय अपने पढ़ाई के समय भी काफी होशियार था हमेशा प्रथम आता था इसका फोटो भी वहां देखने को मिलेगा। अपने टीचर का काफी चहेता रहा है। अपनी जॉब के दौरान भी काफी अच्छा काम करता था। वह इंजीनियर बनना चाहता था, लेकिन थर्ड ईयर में आने के बाद उसने कहा कि मुझे प्राइवेट नौकरी नहीं करनी, मुझे सरकारी नौकरी करनी है और उसने मुझे कहा मुझे डिफेंस में जाना है, यह उसकी चॉइस थी। सही में तो वह इंडियन एयर फोर्स में फाइटर बनना चाहता था, लेकिन उसकी हाइट कम थी। दो बार ऐसा हुआ की हाइट की वजह से वह  एयरफोर्स में फाइटर नहीं बन पाया। फिर उसने डिसाइड किया कि मैं नेवी में जाऊंगा।

 

Vinay Narwal

Vinay Narwal : यह उनकी वीडियो नहीं है ऐसी झूठी वीडियो ना दिखाएं

बाकी इस बारे में मुझे और कुछ नहीं कहना यह है मेरे देश का काम है और सरकार इस पर काम कर रही है। विनय की बहन सृष्टि ने कहा कि एक कपल की नाचते हुए वीडियो वायरल हो रही है जिसको विनय और उसकी पत्नी की वीडियो बताया जा रहा है यह उनकी वीडियो नहीं है ऐसी झूठी वीडियो ना दिखाएं और ऐसे और कहीं इफेक्ट है जिनको सोशल मीडिया पर विनय को बताया जा रहा है कृपया परिवार की जांच के बिना इसको ना दिखाई जाए। Vinay Narwal

राज्य स्तरीय ग्राम उत्थान समारोह का आयोजन, मुख्यमंत्री ने करोड़ों की लागत से होने वाले विकास कार्यों का किया उद्घाटन