India News (इंडिया न्यूज), Himanshi On Operation Sindoor : पहलगाम आतंकी हमले में अपने सुहाग को खोने वाली महिलाओं को आज थोड़ा सुकून मिला है, चूँकि भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद आख़िरकार 16वें दिन बुधवार रात डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम देते हुए पाकिस्तान के 7 शहरों के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया। वहीं स्ट्राइक के बाद पहलगाम हमले में शहीद हुए हरियाणा के करनाल के रहने वाले लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल ने प्रतिक्रिया भी समन आई है। Himanshi On Operation Sindoor

Himanshi On Operation Sindoor : हमारी सेना और मोदी सरकार ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया

हिमांशी नरवाल ने कहा हमारी सेना और मोदी सरकार ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। हिमांशी ने कहा कि जिस दर्द को उन्होंने झेला और जिस पीड़ा से 27 परिवार गुजरे, उस दर्द का एहसास आज पाकिस्तानियों को भी हुआ है। उन्होंने कहा कि टेररिज्म पूरी तरह से खत्म होना चाहिए, ताकि कभी भी किसी ओर को इस दौर से न गुजरना पड़े। एयर स्ट्राइक को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम देने पर हिमांशी ने कहा कि यह नाम सही है, क्योंकि मैं इस नाम से काफी ज्यादा कनेक्ट करती हैं। हिमांशी नरवाल ने भावुक होते हुए कहा कि क्योंकि मेरी तो अभी शादी हुई थी, लेकिन मेरी तो जिंदगी ही छीन ली गई।

Himanshi On Operation Sindoor : पहलगाम आतंकी हमले में उनकी खुशियां मातम में बदल गई

उल्लेखनीय है कि करनाल के सेक्टर-7 में रहने वाले लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की 16 अप्रैल को शादी हुई थी और 19 अप्रैल को रिसेप्शन हुई थी। अभी परिवार में खुशियों का माहौल था कि अचानक हुए पहलगाम आतंकी हमले में उनकी खुशियां मातम में बदल गई।

पहलगाम आतंकी हमले में कोच्चि में तैनात भारतीय नौसेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल (28) जो छुट्टी पर थे। विनय और हिमांशी हनीमून के लिए जम्मू-कश्मीर गए थे। जब वे बैसारन घाटी में घूम रहे थे, उसी दौरान आतंकियों ने विनय पर फायरिंग कर दी। जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। आज भारत की सेना ने उस आतंकी हमले का बदला लेते हुए ये दिखा दिया है कि भारत शांत बैठने वाला नहीं है।

ऑपरेशन सिंदूर पर शहीद विनय नरवाल के परिजनों ने कहा- ‘न्याय मिला’…पाकिस्तान को यह ‘सबक’ जरूरी था, सरकार ने दिखा दिया कि वह ‘हर शहादत’ का रखती है हिसाब