India News (इंडिया न्यूज), Vinesh Phogat : हरियाणा की पूर्व रेसलर व जुलाना से कांग्रेस की विधायक विनेश फोगाट ने सोमवार को जुलाना मंडी पहुंची और अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। बताया जा रहा है कि विधायक विनेश मंडी में निरीक्षण के लिए पहुंची थीं तो उन्हें गेहूं को तोलने वाले कांटे में 2 क्विंटल की गड़बड़ी मिली, जिसको देखते हुए उन्होंने मार्केट कमेटी के उपसचिव को फटकार लगाते हुए कहा कि तोल में इतना बड़ा अंतर है, किसानों को नुकसान हो रहा है, और अधिकारी गंभीर ही नहीं हैं। Vinesh Phogat

हरियाणा में पीएम मोदी का एक ऐसा प्रशंसक जिसने किया कुछ ऐसा कि जानकर खुद पीएम भी हुए हैरान, 14 साल से रखा था ‘ये’ व्रत, पीएम ने ‘अपने हाथों’ से किया पूरा

Vinesh Phogat : तो क्या सीजन खत्म होने के बाद स्टाफ आएगा?

जब अधिकारी ने कहा कि सभी किसानों को तोल की पर्ची दी जा रही है, स्टाफ की कमी है। इस पर विधायक भड़क कर बोलीं- तो क्या सीजन खत्म होने के बाद स्टाफ आएगा? जिस पर अधिकारी ने कहा सरकार को डिमांड भेजी गई है। जल्द ही मिल जाएगा। विधायक विनेश फोगाट ने मंडी में किसानों के अनाज को अलग-अलग कांटों पर 2 बार तोलने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि रोजाना शाम को कांटों की जांच करवाई जाए। यदि कोई कमी मिलती है तो उसे ठीक किया जाए। Vinesh Phogat

यमुनानगर पहुंचे पीएम मोदी, विकास कार्यों का किया उद्घाटन और शिलान्यास, सीएम सैनी और हरियाणा की तारीफ में कह दी ‘ये बड़ी बात’

जानकारी मुताबिक जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट आज नई अनाजमंडी में पहुंची। मंडी में अनियमितताएं पाने जाने पर विनेश अधिकारियों पर भड़क उठी। मंडी के गेट पर पहुंचते ही उन्होंने काटों के तोल के बारे में बात की। विनेश फोगाट ने कहा कि मंडी में लगातार कांटों को लेकर ​शिकायत आ रही हैं कि मंडी के काटें ठीक नही हैं। ऐसे में किसानों को बाहर तोल करवाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। जिसका किसानों की जेब पर सीधा असर पड़ रहा है। Vinesh Phogat