India News (इंडिया न्यूज), Vinesh Phogat Pregnancy: हरियाणा की शेरनी विनेश फोगाट के घर जल्द ही बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है। खबर आ रही है कि जुलाना से कांग्रेस विधायक और अंतरराष्ट्रीय पहलवान विनेश फोगाट जल्द ही माँ बनने वाली हैं। इस बात की जानकारी विनेश फोगाट ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है। इतना ही नहीं बल्कि खुशी जाहिर करते हुए विनेश फोगाट ने अपने साथ ही अपने पति सोमवीर राठी की फोटो शेयर की है। साथ ही इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि आवर लव स्टोरी कंटिन्यू विद न्यू चैप्टर।

  • फोगाट के ससुर ने जाहिर की खुशी
  • कौन हैं महिला पहलवान के पति?

UP में सोने के दाम धड़ाम! जल्द खरीदे गोल्ड, ऐसे करें शुद्धता और हॉलमार्क की पहचान

फोगाट के ससुर ने जाहिर की खुशी

आपकी जानकारी के लिए बता दने विनेश फोगट फिलहाल 31 वर्ष की हैं। वहीँ इस उम्र में विनेश फोगाट माँ बनने जा रही हैं। साथ ही आपको बता दें विनेश फोगाट के ससुर राजपाल राठी ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनके घर में खुशियां आने वाली हैं। जानकारी के मुताबिक महिला पहलवान विनेश फोगाट तीन महीने की गर्भवती हैं। वहीँ जब विनेश ने कुश्ती से संन्यास लिया था तो उन्होंने ये भी कहा था कि अब उन्हें अपना परिवार भी देखना है। वहीँ अब खबर आ रही है कि वो माँ बनने वाली हैं। इस समय उनके परिवार में खुशी का माहौल है।

हरियाणा में गर्मी जल्द देगी दस्तक, ठंडी हवाओं की धीमी हुई गति, जानिए आज का अपडेट

कौन हैं महिला पहलवान के पति?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, विनेश फोगाट की शादी जींद जिला के बख्ता खेड़ा निवासी सोमवीर राठी से हुई है। राजनीति में कदम रखने से पहले विनेश फोगाट भी रेलवे में ही नौकरी किया करती थी। साथ ही उनके पति सोमवीर राठी भी रेलवे में कार्यरत हैं। साल 2018 में जकार्ता में हुए एशियन खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद 14 दिसंबर को विनेश की शादी सोमवीर राठी से हुई थी। वहीँ शादी के 7 साल घर नन्हा मेहमान आने वाला है।

YOGI सरकार ने मिल्कीपुर के लिए खोला ‘कुंबेर’ का खजाना, धार्मिक और पर्यटन स्थल बनाने की तैयारी, जानें क्या है प्लान