India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: पानीपत से एक मजेदार खबर सामने आ रही है। दरअसल, पानीपत के औद्योगिक सेक्टर 29 पार्ट 2 में एक शराबी ने ऐसा करतब दिखाया, जिए देख भीड़ इखट्टा हो गई। वहीँ लोगों की इस दौरान डर के मारे सांसे रुक गई। दरअसल, शराब के नशे में धुत्त एक युवक बिजली की हाइवोल्टेज लाइन पर चढ़ गया। चढ़ने के बाद युवक ने 25 फुट की ऊंचाई पर जाकर खूब करतब दिखाया। इतना ही नहीं इस दौरान युवक तारों पर लटक गया। जब लोगों ने उसे तारों पर लटका देखा तो, लोगों की धड़कने तेज हो गईं की कहीं वो निचे न गिर जाए। लेकिन कुछ देर बाद युवक ने छलांग लगा ली। जिसके बाद युवक को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया।
- बाल बाल बची जान
- जनता को दिखाया करतब
बाल बाल बची जान
दरअसल, पानीपत के सेक्टर 29 में बिजली निगम 33 केवी सबस्टेशन की लाइन बिछा रहा है। वहीँ खबर है कि इसमें अभी करंट नहीं है। जिसके चलते शनिवार शाम को एक शराबी ने सेक्टर 29 में बिजली की इन तारों पर चढ़कर लोगों का खूब मनोरंजन कियापानीपत के सेक्टर 29 में बिजली निगम 33 केवी सबस्टेशन की लाइन बिछा रहा है। इसमें अभी करंट नहीं है।
जनता को दिखाया करतब
शनिवार शाम को नशे में धुत एक युवक सेक्टर 29 में बिजली की इन तारों पर चढ़ गया। इतना ही नहीं युवक ने अर्धनग्न अवस्था में तारों पर झूलकर वहां जमा लोगों को योग दिखाया और तारों पर इधर-उधर झूलता भी रहा। यही नहीं बल्कि युवक ने अर्धनग्न अवस्था में तारों पर झूलकर वहां जमा लोगों को योग दिखाया और तारों पर इधर-उधर झूलता भी रहा।