India News (इंडिया न्यूज), Hisar Municipal Corporation Elections : हरियाणा में नगर निकाय चुनाव का दौर जारी है, मतदान 2 मार्च और 9 मार्च को होना है, जिसके तहत हिसार नगर निगम के लिए मतदान 2 मार्च यानि रविवार को होना है, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नगर निकाय चुनाव के लिए शनिवार को पोलिंग पार्टियों को चुनावी सामग्री देकर रवाना कर दिया गया। रिटर्निंग अधिकारी तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहित विभिन्न अधिकारियों की ड्यूटियां सुनिश्चित की गई हैं। नगर निगम हिसार के लिए 239 बूथ बनाए गए हैं।
Hisar Municipal Corporation Elections : 20 प्रतिशत रिजर्व पोलिंग पार्टियां भी रखी
निगम चुनाव के लिए 20 प्रतिशत रिजर्व पोलिंग पार्टियां भी रखी गई हैं। वहीं निगम चुनाव को लेकर ड्यूटी देने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए पोस्टल बैलेट पेपर की भी खास व्यवस्था की गई है। नगर निगम चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी हरबीर सिंह ने बताया कि पोस्टल बैलेट के लिए आवेदन लिए थे, उनकी जांच इत्यादि के बाद दोपहर तक 38 आवेदन करने ठीक पाए गए हैं, शेष आवेदनों की भी जांच की जा रही है। जिन कर्मचारियों के पोस्टल बैलेट वोट बन गए हैं उन्होंने आज अपने वोट के हक का इस्तेमाल किया।