• सिरसा की चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी में बनाया गया स्ट्रांग रूम
  • यूनिवर्सिटी में थ्री लेयर की सुरक्षा लगाई गई
  • सिरसा नगर परिषद चुनाव में 56.4 % वोटिंग हुई
  • सिरसा के एसडीएम राजेंद्र कुमार को रिटर्निंग ऑफिसर लगाया गया
  • शुभम कुमार तहसीलदार ने दी जानकारी

India News (इंडिया न्यूज), Sirsa Civic Elections : सिरसा में स्थानीय निकाय चुनाव की वोटिंग शांतिपूर्ण समाप्त हो चुकी हैं, सिरसा में कुल 56.4 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सभी प्रत्याशियों की किस्मत अब ईवीएम में कैद हो चुकी है। सिरसा नगर परिषद के प्रधान और 32 वार्ड सदस्य पद के लिए रविवार को मतदान प्रक्रिया हुई। गौरतलब है कि नगर परिषद चुनाव के लिए कुल 143 मतदान केंद्र बनाए गए थे। नगर परिषद के एक लाख साठ हजार 36 मतदाताओं में से 56.4 प्रतिशत मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया।

Sirsa Civic Elections : थ्री लेयर की सुरक्षा लगाई

सभी ईवीएम स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हाल में बनाए गए स्ट्रांग रूम में जमा करवाई गई है। थ्री लेयर की सुरक्षा लगाई गई है जिसमें हरियाणा पुलिस के जवान भी तैनात किए गए है। 12 मार्च को चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय (सीडीएलयू), सिरसा में मतगणना की जाएगी। सिरसा के एसडीएम राजेंद्र कुमार को रिटर्निंग ऑफिसर लगाया गया है। आर ओ राजेंद्र कुमार, तहसीलदार शुभम कुमार और नायब तहसीलदार सुभाष कुमार लगातार स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर रहे है। बाकायदा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है जिसके जरिए चुनाव से जुड़े हुए अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी आने जाने वाले लोगों पर निगरानी भी रख रहे है।

अमेरिका से डिपोर्ट युवक घर तक पहुंचा भी नहीं कि एयरपोर्ट से ही पुलिस ने किया गिरफ्तार, आखिर क्या है मामला

कुमारी सैलजा का बेरोजगारी को लेकर सरकार पर हमला, कहा – भाजपा शासित हरियाणा में रोजगार की स्थिति भयावह, युवा कर रहे देश-विदेश में पलायन