India News (इंडिया न्यूज),Haryana SHO Crime: हरियाणा के SHO की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है। बताया गया है कि हरियाणा के इस SHO को सैलरी काम पड़ गई थी जिसके बाद इन्हे अच्छी खासी रिश्वत लेने की जरूरत पड़ गई। चंद पैसों के चक्कर में SHO ने बेचा अपना ईमान। खबर है कि, रिश्वतखोर आरोपी एसएचओ को अब कानून ने धड़ दबोचा है । आपकी जानकारी के लिए बता दें ये मामला हरियाणा के कैथल का है, जहां पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गुहला थाने के एसएचओ को 30 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है। वहीँ पुलिस केस को खारिज करने के एवज एसएचओ ने 30,000 रुपए की मांग की थी।

  • रंगे हाथों पकड़ा गया SHO
  • इस मामले में ली रिश्वत

बस एक घूंट और 300 फायदे! इस चमत्कारी लकड़ी का पानी बना देगा पेट को लोहे जैसा, घाव, गैस सब साफ!

रंगे हाथों पकड़ा गया SHO

SHO ने जिससे रिश्वत ली थी उसने सामने आकर साड़ी सच्चाई खोलकर रख दी। आपको बता दें,पीड़ित ओम प्रकाश ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम से की और इसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को गुहला थाना एसएचओ रामपाल को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। वहीँ अब पूरे जिले में इस SHO की थू थू हो रही है।

‘सफेद कुर्ता, ब्लैक जैकेट…’, अमिताभ- अभिषेक से सलीम खान तक, मनोज कुमार के अंतिम संस्कार में नम आंखों से उमड़ा बॉलीवुड, अंतिम विदाई के समय मची चीख-पुकार

इस मामले में ली रिश्वत

आपकी जानकारी के लिए बता दें, ड्यूटी मजिस्ट्रेट वरुण कंसल की देखरेख में यह कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि मारपीट का केस रद्द करने की एवज में रिश्वत मांगी गई थी। SHO ने 20 हजार रुपए पहले ही ले लिए थे। चीका थाना प्रभारी और DSP पर भी रिश्वतखोरी का आरोप लगा है। फिलहाल टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है।

पूरी दुनिया में बज रहा PM Modi का डंका, श्रीलंका ने प्रतिष्ठित ‘मिथ्रा विभूषण’ पदक से किया सम्मानित