India News (इंडिया न्यूज), Haryana Water Supply: हरियानवालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस खबर को जानने के बाद आप काफी परेशान हो जाएंगे। दरअसल, गुरुग्राम में DLF में अब अवैध निमार्ण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई होने जा रही है। वहीँ पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक नगर और ग्राम नियोजन विभाग ने DLF फेज- 1 से 5 तक उन मकान मालिकों के खिलाफ कार्ऱवाई की जो अवैध रूप से व्यावसायिक गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं। ये ऐसी कार्रवाई है जिससे भारी संख्या में लोगों का नुक्सान होने वाला है।

  • पानी की होगी किल्लत
  • नोटिस किया गया जारी

इंदौर की रंग पंचमी, उत्सव के बीच एक ऐसी घटना घटी, जिसने हर किसी का जीता दिल, भीड़ ने दिखाई नागरिक जिम्मेदारी

पानी की होगी किल्लत

जानकारी के मुताबिक़ 300 मकानों के पानी और सीवर कनेक्शन काटने की तैयारी चल रही है। इसको लेकर हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 19 अप्रैल को को होगी। बकी इसमें DTPE को कार्ऱवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, पहले चरण में 300 मकानों की पहचान की गई जिन्हें कारण बताओ नोटिस और रिस्टोरेशन आदेश जारी किया गया है। वहीँ दूसरी तरफ DLF में 10 हजार मकानों में से करीब 6 हजार मकानों में नियमों का उल्लघंन देखने को मिला।

अमेरिका दूर से ही F-35 को कर सकता है कंट्रोल, किल स्विच से डरे देशों ने किए ऑर्डर कैंसिल, चुटकी में फाइटर जेट बन जाएगा कबाड़

नोटिस किया गया जारी

आपकी जानकारी के लिए बता दें, DTPE कार्यालय ने इन मकानों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए हैं। इस फेज में डीएलएफ फेज 1 से 5 तक करीब 300 ऐसे मकान हैं, जिनके लिए कारण बताओ और बहाली के आदेश जारी किए गए हैं। बहाली आदेश के तहत एक सप्ताह का समय दिया गया है, जिसमें मकान मालिकों को कब्जे प्रमाण पत्र के अनुसार अपने निर्माण को सही करना है।

डायन होने के शक में… बुजुर्ग दंपत्ती की पीट-पीटकर हत्या, 4 गिरफ्तार; गांव के लोगों पर करता था काला जादू