India News (इंडिया न्यूज), Water Problem : पानीपत जिले के गांव नारा में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। पानी की समस्या को लेकर रविवार को नारा गांव की महिलाएं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार के आवास पर पहुंची। जहां मंत्री तो नहीं मिले लेकिन उनके बेटे के सामने पानी की समस्या रखी। जिसके बाद तुरंत प्रभाव से पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार के बेटे अनिल पंवार ने एक्सईएन को फोन करके समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने के आदेश दिए। Water Problem
Water Problem : सरपंच द्वारा इस बारे में कोई कदम नहीं उठाया गया
महिलाओं ने बताया कि पिछले 3 महीने से पानी की भयंकर समस्या बनी हुई है। उन्होंने बताया कि जिस ट्यूबवेल से गांव में पानी आता था वह खराब हो गया है और पब्लिक हेल्थ द्वारा गांव में दूसरी जगह पर नया ट्यूबवेल लगवाया गया था जो शुरू नहीं हो पाया और पानी की समस्या लगातार 3 महीने से बनी हुई है। महिलाओं ने बताया कि इस बारे में सरपंच को भी शिकायत दी गई थी लेकिन सरपंच द्वारा इस बारे में कोई कदम नहीं उठाया गया।
गंदगी से भरे जोहड़ की सफाई और निर्माण की भी समस्या रखी
महिलाओं ने दादी सती मंदिर के सामने गंदगी से भरे जोहड़ की सफाई और निर्माण की भी समस्या रखी। जिस पर अनिल पंवार ने बताया कि जिले के अहर और नारा गांव के जोहड़ की निकासी के लिए जल्द काम शुरू हो जाएगा और जोहड़ का निर्माण टेंडर प्रक्रिया के तहत किया जाएगा। इस मौके पर निर्मला देवी, सावित्री,ओमी, सविता, प्रमिला समेत दर्जनों महिलाएं मौजूद रही। Water Problem