India News (इंडिया न्यूज), Saint Rajinder Singh Maharaj : हमारे पास जीवन का 75 प्रतिशत जिंदगी कर्म करने के लिए मिली है, बाकी 25 प्रतिशत जीवन का समय सनमत के रास्ते पर चलने के लिए मिला है। यह बात सावन कृपाल रूहानी मिशन के अध्यक्ष व आध्यात्मिक संत राजिन्दर सिंह ने सेक्टर-13,17 में यमुना एनक्लेव के सामने ग्राउंड में बुधवार रात आठ बजे सत्संग के दौरान पहुंचे। संत राजिन्दर सिंह को देख सभी अनुयायी अपने अपने स्थान पर हाथ जोड़ अभिवादन किया। Saint Rajinder Singh Maharaj

जोड़ों में जमा जिद्दी Uric Acid ऐसे खुरच फेंकेगी ये चटनी, कि बिना दवा स्वाद के साथ छूट जाएगा पीछा

Saint Rajinder Singh Maharaj : जीवन में उलझन नहीं रहना

मंच से सत्संग शुरू करने से पहले बाल सत्संग के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। सत्संग में संत राजिन्दर सिंह ने कहा कि बहुत से स्कूल और कॉलेज बच्चों को इंसान बनने की सीख के साथ सनमत का रास्ता दुखाते हैं, लेकिन हमें यह समझना होगा कि किस काम के लिए परमात्मा ने हमें जन्म दिया है। जीवन में उलझन नहीं रहना है, इसके साथ-साथ हमने अपने लिए क्या करना होगा इसे समझना बहुत जरूरी है।

असली रूप में आत्मा है, उस आत्मा के लिए कुछ करें

ऐसा करके हमें प्रभु की ओर बढ़ना होगा। एक दिन हमें शरीर को छोड़ना है, हमारे साथ वह जाता, जो आत्मा के लिए बेहतर हो। जो हम शरीर के लिए करते हैं, वह यहीं रह जाता है, यह शरीर भी यहीं रह जाएगा। असली रूप में आत्मा है, उस आत्मा के लिए कुछ करें। आत्मा को मौका मिला है. इस चोले में आने के लिए। उन्होंने कहा कि आत्मा का अनुभव करने के लिए इंसान का जन्म मिला है। एक अच्छा, प्यारा, सच्चा, नम्रता और मददगार के साथ करूणामय इंसान बनना होगा। Saint Rajinder Singh Maharaj

Saint Rajinder Singh Maharaj : अपने आप को यदि नहीं जान सके तो जिंदगी बेकार हो जाएगी

साथ ही अपने आप को यदि नहीं जान सके तो जिंदगी बेकार हो जाएगी। हमें अच्छा इंसान बनना होगा, तभी प्रभु के दर्शन होंगे। ऐसा करके ही हम प्रभु को जान पहचान सकते हैं। इस दौरान शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा पहुंचे और संत राजिन्दर सिंह का आशीर्वाद लिया। इस दौरान योगेंद्र नरूला, चमन गुलाटी, सरदार राजा सिंह, सतीश सचदेवा, इंद्रपाल खुराना, गुलशन और सुनैना मल्होत्रा सहित अन्य मौजूद रहे।

Saint Rajinder Singh Maharaj

Saint Rajinder Singh Maharaj : सत्संग सुनने पहुंचे विदेशी अनुयायी

अमेरिका, कनाडा, जर्मनी सहित अन्य कई देश से संत राजिन्दर सिंह की सुनने के लिए अनुयायी पानीपत पहुंचे। आनुयायियों के लिए आयोजक मंडल की तरफ से रहने और लंगर की व्यवस्था की गई है। पंजाब और हरियाणा के सिविल सर्विसेज, पुलिस सेवा सहित अन्य उच्च पदों पर आसीन अधिकारी अपने परिवार के साथ सत्संग सुनने के लिए पहुंचे थे। Saint Rajinder Singh Maharaj

35 साल से ध्यान अभ्यास करा रहे

संत राजिन्दर सिंह ने 35 वर्षों से जीवन के सभी क्षेत्र के लाखों लोगों को ध्यान-अभ्यास की विधि सिखाकर उन्हें अपने वास्तविक आत्मिक रूप से जुड़ने में मदद करने का काम किया है। सौरभनरुला ने बताया कि सावन कृपाल रुहानी मिशन की विश्व में 3200 से अधिक केंद्र है, जिसका मुख्यालय विजय नगर दिल्ली में है।

Saint Rajinder Singh Maharaj : 11 साल बाद यहां किया सत्संग-प्रवचन

संत राजिन्दर सिंह अमेरिका के नेपरविले शिकागो से पानीपत सीधे पहुंचे। यहां संत का 11 साल बाद आगमन हुआ। मंच से सत्संग शुरू करने से पहले उन्होंने बड़े उदार भाव से कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि यहां के लोगों के बीच मुझे 11 साल बाद पहुंच आशीर्वाद देने का काम मौका मिला है। Saint Rajinder Singh Maharaj

इन दिनों गलती से भी नही काटने चाहिए नाखून,नहीं तो मिट्टी मे मिल जाएगा पूरा धन