India News (इंडिया न्यूज), Faridabad Crime News: हरियाणा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, हरियाणा के फरीदाबाद में एक युवती ने अपने ही प्रेमी के साथ ऐसी बदसुलूकी की जो बेहद ही शर्मनाक है। दरअसल, प्रेमिका ने शादी से इनकार करने पर प्रेमी के हाथ-पैर तुड़वा दिए। इतना ही नहीं अस्पताल में इलाज के दौरान पता चला कि 13 जगह से प्रेमी की हड्डियां भी तोड़ दीं गईं हैं। उसे इतना अधमरा कर दिया कि वो मदद के लिए किसी को आवाज भी नहीं लगा सका। इस दौरान प्रेमिका ने उधार लिए पैसे वापस करने के बहाने से प्रेमी को घर बुलाया।

PM मोदी के आगे इस मुस्लिम देश ने टेके घुटने, 10000 हज यात्रियों को वीजा देने को हुआ तैयार

तलाकशुदा थी प्रेमिका

आपको बता दें फिलहाल घायल प्रेमी 17 दिनों से अस्पताल में है और इस दौरान उसके दोनों हाथ-पैरों पर प्लास्टर चढ़ा हुआ है। वहीँ पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है। जिसके चलते पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि घायल प्रेमी 3 बच्चों का पिता है, जबकि प्रेमिका की 10 साल की बेटी भी है। हालांकि, उसका अपने पति से तलाक का केस चल रहा है।

पीड़ित ने बताई आपबीती

अस्पताल में पीड़ित ने बताया कि मैं गांव सारन का रहने वाला हूं। मेरी शादी 2015 में हुई थी। शादी के बाद हमारे 3 बच्चे हुए। मैं जवाहर कॉलोनी में मोबाइल की दुकान चलाता था। 2019 में मेरी दुकान पर एक महिला आई। पहले वो मोबाइल रिपेयर आदि करवाने आती थी। वो फरीदाबाद एनआईटी के एरिया नंबर 2 में रहती थी। फिर वो अक्सर दुकान पर आने लगी और दोनों की बातचीत होने लगी। फिर दोनों एक दूसरे को अच्छे से जानने लगे।

गुलशन ने कहा कि वो अक्सर महिला से मिलने लगा। इसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गया। खबर ये भी है कि, 9 साल पहले महिला अपने पति को छोड़कर चली गई। उसने कोर्ट में पति के खिलाफ तलाक का केस दायर कर दिया। इस बीच गुलशन भी अपनी पत्नी और बच्चों से अलग रहने लगा। उसकी पत्नी और बच्चे सारन गांव में रहने लगे।

एक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप, दूसरे से एक्ट्रा अफेयर… फिर शादीशुदा खिलाड़ी संग रचाई शादी, कैटरीना-सलमान की ब्रेकअप की बनी वजह!