India News (इंडिया न्यूज), Retired Colonel Prabhjot Singh Bindra : करनाल भारतीय सेना के कर्नल (रि.) प्रभजोत सिंह बिंद्रा ने बताया कि 1999 में कारगिल में भी थी ऐसी स्थिति, पाकिस्तान ने मिसएडवेंचर किया और भारत ने उसका मुंह तोड़ जवाब दिया, देश ने समय आने पर सटीक जवाब दिया, हमने वहां के लोगों पर नहीं आतंकी ठिकानों पर अटैक किया। प्रभजोत सिंह बिंद्रा ने बताया पाकिस्तान ने 15 शहरों पर मिसाइल से अटैक किया, पर भारत का सही निर्णय एस-400 और बाकी एयर डिफेंस सिस्टम ने हमें बचाया। Retired Colonel Prabhjot Singh Bindra

Retired Colonel Prabhjot Singh Bindra : हमारी सेना अभी भी पाकिस्तान को मौका दे रही है कि घुटनों पर आ जाओ

कई जगह एक साथ ड्रोन, मिसाइल आई चाहे वो जम्मू हो पर सभी को हवा में ही नष्ट कर दिया। हमारी सेना डटी हुई है और पाकिस्तान को अभी भी मौका दे रही है कि घुटनों पर आ जाओ, संभल जाओ, 1971 में पाकिस्तान के 90 हजार सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया था, वो गिनती इस बार बढ़ जाएगी। उनकी सोच है बॉर्डर पार कैसे करें वो सोचते हैं, वोट कैसे ज्यादा मिले चाहे वो पीएम के लिए चुनाव हो या फौज में रैंक को आगे बढ़ाने का हो। हमें उनकी गंदी सोच को खत्म करना है।

हमारी महिला ऑफिसर्स ने भी आगे बढ़कर हिस्सा लिया

ऑपरेशन सिंदूर का नाम बेहद सुंदर रहा, फौज ने भी उसी तरह से जवाब दिया। हमारी महिला ऑफिसर्स ने भी आगे बढ़कर हिस्सा लिया। दोनों साइड से लड़कियों ने जवाब दिया। जब-जब तुम हमारा सुहाग उजाड़ोगे, तब-तब हम खड़े होंगे, तुम्हें मुंह जवाब देने के लिए और तुम्हारा रास्ता रोकने में। लोगों से अपील की प्रशासन की बातों को माने और सभी मिलजुल कर रहें। Retired Colonel Prabhjot Singh Bindra

हांसी में ड्रग कंट्रोल विभाग की छापामारी, गर्भपात कीट बरामद, नशीली दवाइयां भी की जब्त, अधिकारियों ने घर के कई कमरों में भी की छानबीन