India News (इंडिया न्यूज), Dr. Krishna Midda : डिप्टी स्पीकर डॉ कृष्ण मिड्डा गुरुवार को जींद पहुंचे, यहां उन्होंने शायरी अंदाज में कहा जिसके खुद के घर शीशे के हो वो दुसरो पर पत्थर ना फेका करते घटना जरूर निंदनीय है लेकिन हमारी सरकार आरोपियों को पकड़ने का काम कर रही है और एक आरोपी गिरफ्तार भी हो चूका है किसी को छोड़ा नहीं जायेगा।
Dr. Krishna Midda : ये सबको पता है कौन किसान आंदोलन कर रहे है
भूपेंद्र हुड़्डा जो हरियाणा मे क़ानून व्यस्था फेल कि बात करते है सबसे ज्यादा गुंडे तो भूपेंद्र हुड़्डा के राज बने थे। पंजाब मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान जो किसानों के साथ गुस्से वाली बात सामने आई है। ये सबको पता है कौन किसान आंदोलन कर रहे है, जिनके पास अपनी जमीन तक नहीं है वो आंदोलन कर रहे है। हरियाणा सरकार की तरह पंजाब सरकार को भी किसने की फैसले मस्त पर खरीदनी चाहिए जैसे हरियाणा में 24 फैसले मस्त पर खरीदी जा रही है।
बिना विपक्ष के नेता के ही विधानसभा सत्र चलेगा
कांग्रेस पार्टी जो अपना विपक्ष का नेता चुन्नी के लिए मंथन कर रही है हमें लगता है कि जिस तरीके से पहले दो सदन बिना विपक्ष के नेता के चले ऐसे ही अबकी बार भी यही अंदेशा है कि बिना विपक्ष के नेता के ही विधानसभा सत्र चलेगा हमने तो अपने मुख्यमंत्री तक चुन लिए लेकिन कांग्रेस अभी तक अपना नेता भी नहीं चुन पाई। आज डिप्टी स्पीकर डॉक्टर कृष्ण मिड्डा नगर परिषद की हाउस बैठक में शामिल हुए थे और बजट को बढ़ाने को लेकर नगर प्रसिद्ध के अधिकारियों और परसों से चर्चा की गई थी।
कुमारी सैलजा ने सरकार पर साधा निशाना, सरकारी स्कूलों को लेकर कह दी ये बड़ी बात, पढ़े पूरी ख़बर