India News (इंडिया न्यूज), Sonipat Woman Attack : सोनीपत के सेक्टर-15 में एक विधवा महिला को कुछ युवकों ने कार से टक्कर मार दी जिससे वह बोनट पर गिर गई। लेकिन वावजूद इसके आरोपी कार रोकने की बजाय उसे करीब 1 किलोमीटर तक घसीटते ले चले गए। किसी तरह गाड़ी की रफ्तार कम हुई तो महिला ने कूदकर स्वयं अपनी जान बचाई। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल गया है।

पानीपत में हत्या : पशुबाड़े में अधेड़ का खून से लथपथ शव मिला, लूटपाट की आशंका

Sonipat Woman Attack : आखिर क्या था विवाद

पीड़ित पूजा के अनुसार उनके बेटे ऋषभ (कक्षा 10वीं) का मॉडल टाउन के सात्विक नाम के युवक से इंस्टाग्राम पर विवाद हुआ था। जब ऋषभ के बड़े भाई रिदम (कक्षा 12वीं) ने सुलह कराने का प्रयास किया तो सात्विक ने उन्हें बुलाकर अपने दोस्तों के साथ पिटाई कर दी।

गुड न्यूज, हरियाणा में इस साल अपराध में 19.6 प्रतिशत की आई गिरावट, जीरो टोलरेंस की नीति पर काम रही भाजपा

दिनदहाड़े बेटे पर हमला, मां को मारी टक्कर

घटना के दिन ऋषभ दूध लेने सेक्टर-15 मार्केट गया था, तभी सात्विक अपने दोस्तों के साथ कार में आया और उस पर हमला कर दिया। ऋषभ ने तुरंत अपनी मां पूजा को फोन किया जिस पर मां मौके पर पहुंचीं। जब महिला ने हमलावरों को रोकना चाहा तो उन्होंने कार से उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह बोनट पर जा गिरी और आरोपी कार की बोनट पर 1 किलोमीटर तक घसीटती रहे।

नारनौल में सल्फास खाकर छात्रा ने आखिर क्यों की आत्महत्या: NDA की तैयारी कर रही थी होनहार अंजलि