India News (इंडिया न्यूज), Hisar Airport : हरियाणा के हिसार में महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट का पीएम नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को उद्घाटन करेंगे। पीएम एक प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। जिसके तहत एयरपोर्ट के पास विशाल रैली को लेकर पंडाल बनाया जा रहा है।
साथ ही एयरपोर्ट पर बड़ा विमान उतारने की भी तैयारी की जा रही है। वहीं इसी बीच एयरपोर्ट परिसर में वन्य जीवों को लेकर परेशानी बढ़ी हुई है। आज फिर एयरपोर्ट की चारदीवारी के भीतर टीम ने एक और नीलगाय पकड़ी, जबकि 2 बच्चे झाड़ियों में छिप गए। अब तक यहां 23 पशु पकड़े जा चुके हैं। नीलगाय को धान्सू रोड स्थित ट्रीटमेंट सेंटर भेज दिया। Hisar Airport
Hisar Airport : वन्य जीव विभाग की कई जिलों की टीमें कन्य जीव को पकड़ने में जुटी
बता दें कि कई दिनों से वन्य जीव विभाग की कई जिलों की टीमें कन्य जीव को पकड़ने में जुटी हुई हैं। विभाग ने 3 अप्रैल को तीन नील गाय व एक कुत्ता, 4 अप्रैल को 2 नील गाय व एक जंगली सुअर और आज 6 वन्य जीव पकड़े गए थे। उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी की रैली को लेकर करीब 500 से ज्यादा अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम फील्ड में उतरी हुई है। आज एयरपोर्ट की चारदीवारी में पशुओं को लेकर वन्य प्राणी विभाग को डीसी के माध्यम से सरकार के पास रिपोर्ट भेजनी है। Hisar Airport
टीम की झंडी पर ही एयरपोर्ट को पशु मुक्त होने का सर्टिफिकेट दिया जाएगा
चूंकि इसी आधार पर सरकार तय करेगी कि यहां से शेड्यूल जहाजों की सेवाएं अलग-अलग रूटों पर शुरू की जाए या नहीं। अगर पीएम के कार्यक्रम से पहले इन पशुओं को नहीं पकड़ा गया तो फ्लाइट के शेड्यूल को लेकर नया फैसला भी लेना पड़ सकता है। वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के वैज्ञानिक हिसार एयरपोर्ट पर आए हुए हैं। टीम की झंडी पर ही एयरपोर्ट को पशु मुक्त होने का सर्टिफिकेट दिया जाएगा। Hisar Airport