India News(इंडिया न्यूज), Haryana Weather News Today: हरियाणा का मौसम लगातार करवट लेता हुआ नजर आ रहा है। जहां प्रदेश में ठंड ने अलविदा कह दिया है वहीं अब बारिश का सिलसिला भी जारी है। कई दिनों से हरियाणा में तेज धूप खिलने के कारण लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि हरियाणा में अब लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है। दरअसल, हरियाणा में कई दिन लगाते बूंदाबांदी के आसार हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, 12 से 22 मार्च के बीच हरियाणा में मौसम की स्थिति में कुछ अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं। वहीं अब प्रदेश के तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होने की संभावना है।

  • जानिए कैसा रहेगा मौसम
  • हरियाणा में बारिश के आसार

ट्रंप की टैरिफ धमकी को निवेशकों ने किया नजरअंदाज, निफ्टी में तेजी, एयरटेल में 3% की उछाल

जानिए कैसा रहेगा मौसम

होली के मौके पर प्रदेश के मौसम का मिजाज काफी रंगीन रहने वाला है। जी हां त्योहार वाले दिन भी प्रदेश में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते हरियाणा के विभिन्न जिलों में तापमान में कई तरह के उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। मौसम विभाग के मुताबिक, इस समय के दौरान हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है, जो किसानों के लिए काफी लाभदायक साबित हो सकती है।

भारत में आएगा एलन मस्क का स्टारलिंक हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट, Reliance Jio ने की SpaceX के साथ बड़ा समझौता

हरियाणा में बारिश के आसार

मौसम विज्ञानियों का मुताबिक हरियाणा में 12 मार्च से 22 मार्च तक दिन में धूप खिली रहने की संभावना है। वहीं तापमान 25 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। हालांकि रात में ठंडी हवाओं का दौर जारी रहेगा। रात का तापमान भी 10 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। वहीं प्रदेश में बारिश की भी संभावना बनी हुई है। ऐसे में, दिन और रात के तापमान में अंतर किसानों की फसल पर प्रभाव डाल सकता है।

भारत में आएगा एलन मस्क का स्टारलिंक हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट, Reliance Jio ने की SpaceX के साथ बड़ा समझौता