India News (इंडिया न्यूज), Woman Dies Of Electric Shock : हरियाणा में अंबाला कैंट के गांव कलहरहेड़ी गांव के खेत में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। बताया जा रहा है कि महिला खेत में पशुओं के लिए चारा काटने आई थी, उसकी साथ एक और महिला भी थी, लेकिन यहाँ अचानक करंट लगने से नैब कौर (50) की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में बड़ी तादाद में नील गाय घूमती है, जिनसे बचाव के लिए किसान अपने खेतों में फेंसिंग लगा कर रखते है, लेकिन उसमें करंट छोड़ रखा था जिसके चलते महिला उसकी चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई। वहीं परिजनों से इस मामले में पुलिस कार्रवाई की मांग की है। Woman Dies Of Electric Shock

Woman Dies Of Electric Shock : खेतों में अपने पशुओं के लिए खेतों से घास काटने गई थी

जानकारी मुताबिक कलहरहेड़ी गांव की महिला नैब कौर रोज की तरह दूसरी महिलाओं के साथ खेतों में अपने पशुओं के लिए खेतों से घास काटने गई थी। किसान ने नीलगाय से फसल बचाने के लिए करंट छोड़ रखा था, जिसे गलती से नैब कौर ने छू लिया और वो उसे छूटे हो नीचे गिर पड़ी। तभी आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

फेंसिंग करना समझ में आता है लेकिन उसमें करंट छोड़ देना जानलेवा

गांव के लोगों में इस घटना को लेकर भारी गुस्सा और दुख है। उनका कहना है कि किसानों द्वारा नीलगायों से फसल बचाने के लिए खेतों में फेंसिंग करना समझ में आता है लेकिन उसमें करंट छोड़ देना जानलेवा है। यह बहुत बड़ी लापरवाही है। इस संबंध में पंजोखरा थाना प्रभारी जय कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। Woman Dies Of Electric Shock

डॉ अमित आर्य दादा लख्मी चंद स्टेट यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर नियुक्त, मनोहर लाल खट्टर के मीडिया सलाहकार रह चुके हैं अमित आर्य