करनाल-इशिका ठाकुर, India News (इंडिया न्यूज), Renu Bhatia : हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया शनिवार को करनाल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय कुमार के घर पहुंचीं। उन्होंने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। इस दौरान रेनू भाटिया भावुक हो उठीं और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। Renu Bhatia
Renu Bhatia : मेरी बुआ ने भी अपनी जवानी में आतंकवाद की क्रूरता को झेला
मीडिया से बातचीत करते हुए रेनू भाटिया ने कहा, “मैं भी कश्मीर की बेटी हूं। मैंने भी बचपन में आतंकवाद का दर्द झेला है। अपने माता-पिता को खोने का दुःख मैंने भी सहा है। मेरी बुआ ने भी अपनी जवानी में आतंकवाद की क्रूरता को झेला। आज भी हमारी बेटियां वही दर्द सहने को मजबूर हैं, अब यह सिलसिला थमना चाहिए।” Renu Bhatia
मुझे विश्वास है कि हमारे प्रधानमंत्री आतंकवादियों को छोड़ेगें नहीं
उन्होंने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि आतंकवाद पर अब निर्णायक कार्रवाई की जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मांग की कि इस दर्द का स्थायी समाधान निकाला जाए। रेनू भाटिया ने कहा, “मुझे विश्वास है कि हमारे प्रधानमंत्री आतंकवादियों को छोड़ेगें नहीं। अब उनका अंत निश्चित है।” Renu Bhatia
Renu Bhatia : विनय कुमार के पिता व दादा से भी मुलाकात कर परिवार का हौसला बढ़ाया
महिला आयोग अध्यक्ष ने विनय कुमार के पिता व दादा से भी मुलाकात कर परिवार का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि महिला आयोग के दरवाजे हमेशा शहीद परिवारों के लिए खुले हैं। उन्होंने विनय की पत्नी से भी भावनात्मक मुलाकात की और कहा, “जब भी वह बेटी चाहेगी, हम उसे सीने से लगाकर संबल देंगे। उसकी हिम्मत बनकर हमेशा साथ खड़े रहेंगे।” Renu Bhatia