India News (इंडिया न्यूज), Renu Bhatia : हरियाणा महिला आयोग की चेयरमैन रेनू भाटिया ने वीरवार को जिला सचिवालय में महिलाओं से जुड़े 12 घरेलू व अन्य मामलों को लेकर दोनों पक्षों के साथ सुनवाई की व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला आयोग हमेशा न्याय को लेकर गंभीर रहा है। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे महिलाओं से सम्बन्धित मामलों की सुनवाई में किसी भी तरह की कोताही न बरतें। Renu Bhatia

Renu Bhatia : दोनों पक्षों की बातों को गंभीरता से सुना

आयोग चेयरमैन ने ललिता, कविता, संतोष, साबा खान, धर्मबीर, रूकसार, ओमीदेवी , शिमला, आशा, शाईना आदि महिलाओं से जुड़े मामलों पर संज्ञान लिया। आयोग चेयरमैन ने पीड़ित महिलाओं को मेल मिलाप से रहने का मशवरा दिया व दोनों पक्षों की बातों को गंभीरता से सुना व उन पर संज्ञान भी लिया। आयोग चेयरमैन ने कहा कि आयोग हमेशा न्याय का पक्षधर रहा है।

आयोग ने महिलाओं को न्याय दिलवाने के लिए प्रयास किए हैं । वे इसमें सफल भी हुए हैं। इस मौके पर पुलिस उप अधीक्षक सतीश वत्स, ट्रैफिक पुलिस पुलिस उप अधीक्षक सुरेश सैनी, भारतीय जनता पार्टी महिला प्रकोष्ट नेहा शर्मा के अलावा पुलिस विभाग व दोनों पक्षों के परिजन मौजूद रहे। Renu Bhatia

अब ‘टेक्नोलॉजी’ की लड़ाई..मंत्री विज बोले एक ‘रोटी’ कम खा लो, लेकिन देश की सुरक्षा के लिए आधुनिक डिफेंस उपकरण अवश्य बनाओ, जानें आगे क्या बोले विज