India News (इंडिया न्यूज), Work From Home Scam : थाना साइबर अपराध में गौरव निवासी गांव अलीपुर जींद हाल निवासी एनएफएल टाउनशिप ने दी शिकायत में बताया कि 15 मार्च को उसके व्हाटसअप नम्बर पर एक मैसेज आया जिसें मुझे वर्क फ्रॉम होम के नाम पर रिव्यु व रेटिंग देने का काम समझाया। उसके बाद उस व्हाटसअप ने उससे एक टेलीग्राम अकाउंट से बात करने को कहा। उसके बाद टेलीग्राम अकाउंट के अनुसार वह टॉस्क पूरा करता रहा।
Work From Home Scam : उसने उसका खाता ब्लॉक होने बारे बताया
फिर उसने उसका खाता ब्लॉक होने बारे बताया और उसको खुलवाने के बारे उससे पैसों की डिमांड की। इसके बाद उससे टेलीग्राम अकाउंटी ने भी बातचीत की। उन्होंने उससे लगातार दबाव बनाकर छह लाख 58 हजार रुपये उनके द्वारा भेजे गये खातों में ट्रांसफर करा लिए। उसने ये राशि अपने अकाउंट से भेजी थी। उसके साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई है। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। Work From Home Scam