• 34 लाख 51 हजार 600 रुपये का लगाया गया जुर्माना
  • यमुना नदी सहित अन्य स्थानों पर अवैध खनन की हो रही है नियमित मॉनिटरिंग

India News (इंडिया न्यूज), Yamuna Nagar Illegal Mining : अवैध खनन और ओवरलोड पर अब यमुनानगर प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है इसी पर कार्यवाही करते हुए जिला प्रशासन ने 56 वाहनों के चालान कर 34 लाख 51 हजार 600 रुपये का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश में किसी भी रूप से अवैध खनन को रोकने के लिए दृढ़संकल्प है और जिला प्रशासन इस दिशा में उल्लेखनीय कदम उठा रहा है। जगाधरी एसडीएम सोनू राम ने बताया कि यमुनानगर जिला से निकल रही यमुना नदी सहित अन्य स्थानों पर अवैध खनन रोकने व बिना ई-रवाना बिल के निकलने वाले खनिज वाहनों पर पूरी संजीदगी के साथ मॉनिटरिंग की जा रही है।

Yamuna Nagar Illegal Mining : 13 वाहनों का चालान कर 5 लाख 60 हजार रुपये का जुर्माना लगाया

जिला में दिन-रात जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त टीमें जहां सडक़ों पर बिना ई-रवाना बिल के खनिज वाहनों की जांच कर रही है वहीं नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई भी सुनिश्चित की जा रही है। उपायुक्त ने बताया कि एसडीएम जगाधरी की टीमों द्वारा 1 वाहन को सीज किया गया तथा 13 वाहनों का चालान कर 5 लाख 60 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि एसडीएम व्यासपुर की टीम द्वारा 1 वाहन को सीज किया गया तथा 13 वाहनों का चालान कर 3,28,100 रुपये जुर्माना लगाया गया।

अधिकारियों द्वारा निरंतर दिन-रात चैकिंग की जा रही

इसी प्रकार एसडीएम छछरौली की टीमों द्वारा 4 वाहनों को अवैध खनिज के परिवहन में सलिंप्त पाये जाने पर नियमानुसार सीज किया गया और आरटीए विभाग द्वारा 13 वाहनों का चालान कर 17 लाख 8 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि एसडीएम रादौर की टीमों द्वारा 2 वाहनों को सीज किया गया और 7 वाहनों का चालान कर 8 लाख 55 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि जिला के सभी एसडीएम, पुलिस विभाग व खनन विभाग के अधिकारियों द्वारा निरंतर दिन-रात चैकिंग की जा रही है।

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग के छात्रों ने कुलपति कार्यालय के सामने दिया धरना, जानें क्या है छात्रों की मांग

84 करोड़ की लागत से बने हरियाणा-यूपी पुल का की हालत हुई खस्ता, एक साल पहले ही हुआ था उद्घाटन