India News (इंडिया न्यूज), Yamunanagar News : प्रदेश के यमुनानगर जिले में में केंचुआ खाद बनाने वाली नेचर एग्रो फार्मिंग कंपनी द्वारा किसानों से केंचुआ खाद प्लांट लगाने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। वहीं इस संबंध में पीड़ित किसानों ने एसपी को शिकायत देकर मामले में सख्त कार्रवाई की मांग है। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि कंपनी द्वारा करीब एक हज़ार से भी ज़्यादा किसानों के साथ एग्रीमेंट किया गया था कि उनकी जमीन पर केंचुआ खाद प्लांट लगाया जाएगा।
Yamunanagar News : आय ढ़ाई वर्ष में डबल हो जाएगी
वहीं यह भी कहा गया कि इस प्लांट को लगाने के लिए मटेरियल कंपनी द्वारा ही उपलब्ध कराया जाएगा और 3 महीने के बाद खाद तैयार होने पर उसे कंपनी वहां से उठाकर सेल करेगी।इस तरह से किसानों को लगातार आय होगी और यह आय ढ़ाई वर्ष में डबल हो जाएगी। कंपनी पर भरोसा कर किसानों ने इसके लिए एग्रीमेंट किया। इसके बदले 2 लाख से लेकर 40 लख रुपए तक केंचुआ खाद प्लांट लगाने के लिए दिए गए। Yamunanagar News
Yamunanagar News : कंपनी प्रबंधकों के फोन भी स्विच ऑफ आने लगे
अब जब कंपनी से किसान बार-बार किसान अपने पैसे वापस मांग रहे है तो पैसा वापस देने की बजाय अपना कार्यालय बंद कर दिया। इतना ही नहीं कंपनी प्रबंधकों के फोन भी स्विच ऑफ आने लगे हैं। जिसके बाद परेशान किसानों ने एसपी को गुहार लगाई। कंपनी के पास करोड़ों रुपए जमा हो चुका है और कंपनी के प्रबंधक फरार हैं। किसानों का कहना है कि ना तो उनकी जमीन पर प्लांट लगा, बल्कि उन्होंने अपनी जमीन भी प्लांट लगाने के लिए खाली कर दी और ना ही कंपनी पैसे वापस कर रही है। Yamunanagar News
घर में लगाए पौधों के बीच दिखा ‘कुछ’ ऐसा, जिसे देख थर-थर कांपने लगे लोग, पूरी कॉलोनी में फ़ैली दहशत