India News (इंडिया न्यूज़), Yamunanagar News : खनन एवं भू-विज्ञान विभाग के महनिदेशक के.एम.पांडुरंग के निर्देशानुसार अवैध खनन के खिलाफ कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। जिला यमुनानगर में जिला प्रशासन व खनन विभाग द्वारा 1392 वाहनों की चेकिंग के दौरान 30 वाहनों के चालान कर 2 लाख 96 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।

एक माँ इतनी निर्दयी…अवैध संबंधों में बाधा बनने पर करवा दी मासूम की हत्या, माँ के ‘इशारे’ पर ताऊ ने नहर में फेंका !!

Yamunanagar News : 12 वाहनों का चालान कर 1 लाख 77 हजार रुपये का जुर्माना लगाया

खनन एवं भू-विज्ञान के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि एसडीएम छछरौली की टीमों द्वारा 726 वाहनों की चेकिंग के दौरान आरटीए विभाग द्वारा 6 वाहनों का चालान कर 40 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार एसडीएम जगाधरी की टीमों द्वारा 190 वाहनों की चेकिंग के दौरान 12 वाहनों का चालान कर 1 लाख 77 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। Yamunanagar News

प्रदेश की ‘शिक्षा व्यवस्था’ पर कुमारी सैलजा ने साधा निशाना, कहा- शिक्षा का ढांचा बुरी तरह से चरमराया, शिक्षकों की कमी से जूझ रहे सरकारी स्कूल

एसडीएम, पुलिस विभाग व खनन विभाग के अधिकारियों द्वारा निरंतर दिन-रात चेकिंग की जा रही

उन्होंने बताया कि एसडीएम रादौर की टीमों द्वारा 326 वाहनों की चैकिंग के दौरान 6 वाहनों का चालान कर 19 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार एसडीएम व्यासपुर की टीम द्वारा 150 वाहनों की चैकिंग के दौरान 6 वाहनों का चालान कर 60 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि जिला के सभी एसडीएम, पुलिस विभाग व खनन विभाग के अधिकारियों द्वारा निरंतर दिन-रात चेकिंग की जा रही है।Yamunanagar News

अटल किसान मजदूर कैंटीन का मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने किया उद्घाटन, खाने की क्वालिटी और सफाई का विशेष ध्यान रखने के दिए निर्देश

Yamunanagar News : खनिज वाहनों पर पूरी संजीदगी के साथ मॉनिटरिंग की जा रही

उन्होंने बताया कि यमुनानगर जिला से निकल रही यमुना नदी सहित अन्य स्थानों पर अवैध खनन रोकने व बिना ई-रवाना बिल के निकलने वाले खनिज वाहनों पर पूरी संजीदगी के साथ मॉनिटरिंग की जा रही है। जिला में दिन-रात जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त टीमें जहां सडक़ों पर बिना ई-रवाना बिल के खनिज वाहनों की जांच कर रही है वहीं नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई भी सुनिश्चित की जा रही है।

बजट को लेकर कृषि मंत्री का बयान, कहा-मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे बजट पेश, हरियाणा के किसानों को मिलेगी बड़ी सौगात

हनुमान जन्मोत्सव पर ‘धर्म कुंभ’ के रूप में निकाली जाएगी पानीपत के ‘राजा’ की सवारी, जानें प्रदेश के पहले स्वयंभू हनुमान मंदिर का इतिहास 

महिला कांस्टेबल मर्डर केस में आरोपी पति गिरफ्तार, पूरी चौकसी और शातिराना अंदाज में दिया था वारदात को अंज़ाम, फिर भी खुल गई पोल 

प्रदेश के विकास को लेकर पंचायत मंत्री का दावा, कहा -मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास का जो खाका तैयार किया, उससे प्रदेश निरंतर आगे बढ़ता रहेगा