India News (इंडिया न्यूज), Yamunanagar News : हरियाणा के यमुनानगर जिले के तेजली गांव में अचानक एक संदिग्ध बुखार का प्रकोप देखा गया, मात्र दो दिन में करीब 78 लोगों को बुखार ने अपनी चपेट में ले लिया। लोग तेजी से इस संदिग्ध बुखार की चपेट में आ रहे है और ये आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। लोगों में डर और चिंता का माहौल है। हालांकि बुखार से पीड़ित लोगों जांच रिपोर्ट की माने तो तो इस संदिग्ध बुखार की वजह गन्दा और दूषित पानी का सेवन बताया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम इस मामले में और घंटा से जांच कर रही है। Yamunanagar News
Yamunanagar News : तेजली में सफाई की तरफ कोई ध्यान नहीं
बता दें कि यमुनानगर नगर निगम के तेजली में चारों तरफ गंदगी की इतनी भरमार है, नालियां ओवरफ्लो है, गंदगी के ढेर लगे है, जिन पर मक्खी-मच्छर भिनभिनाते रहते है और वही मक्खी-मच्छर फिर लोगों के घरों के में घुस रहे हैं। तेजली में सफाई की तरफ कोई ध्यान नहीं है। Yamunanagar News
इतना ही नहीं पीने के पानी की लाइन नालियों के साथ-साथ गुजर रही हैं, जहां सफाई न के बराबर है, ये नालियां गंदगी से भरी रहती है। लोगों का कहना है कि यहां कई-कई दिनों तक सफाई नहीं होती। पानी की लाइन सीवरेज लाइन से मिल जाने के कारण इस तरह की दिक्कत आई हैं। तेजली में ऐसा कोई घर नहीं होगा जहां कोई व्यक्ति बुखार से पीड़ित न हो। कई-कई घर तो पूरा परिवार ही बीमार है।
Yamunanagar News : क्या लक्षण आ रहे हैं सामने
लोगों को बुखार के साथ उल्टी और पेट दर्द की शिकायत है, इसके साथ ही रिपोर्ट में टाइफाइड सहित अन्य संदिग्ध कारण भी नजर आ रहे हैं। वहीं अचानक बुखार के अचानक इतने केस सामने आने से जब जांच की तो कुछ इलाके में लीकेज का पता चला उसे मरम्मत करके ठीक भी किया गया है। जिला सर्वेक्षण अधिकारी डॉ. वागीश गुटैन ने बताया कि मेडिकल और पैरामेडिकल टीमों द्वारा घर-घर सर्वे किया जा रहा है और सभी रोगियों को लक्षणानुसार इलाज दिया जा रहा है। रोग के फैलाव को रोकने के लिए ओआरएस पैकेट और क्लोरीन/टैबलेट्स वितरित की गई हैं। Yamunanagar News
पानी उबालकर उपयोग करने, स्वच्छता बनाए रखने और भोजन से पहले हाथ धोने की सलाह
डॉ. गुटैन ने कहा, “ग्रामीणों को पीने का पानी उबालकर उपयोग करने, स्वच्छता बनाए रखने और भोजन से पहले हाथ धोने की सलाह दी गई है। उन्होंने बताया कि संभावित प्रकोप की जानकारी मिलते ही यमुनानगर जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने 29 अप्रैल को एक रैपिड रिस्पांस टीम (RRT) गांव में भेजी। पिछले दो दिनों में टीम ने 380 घरों का सर्वे किया और 26 पुरुषों व 52 महिलाओं में बुखार के लक्षण पाए। Yamunanagar News
बताया गया है कि RRT ने हेपेटाइटिस A, B, C और E, टाइफाइड (विडाल टेस्ट), लेप्टोस्पायरोसिस और स्क्रब टायफस की जांच के लिए 40-40 खून के नमूने एकत्र किए हैं। सभी सैंपल प्रयोगशाला में बैक्टीरियोलॉजिकल जांच के लिए भेजे गए हैं। प्रारंभिक जांच में पानी की आपूर्ति करने वाली पाइप लाइन में दो स्थानों पर रिसाव पाया गया। कल विभिन्न घरों से लिए गए 11 पानी के नमूने पीने योग्य नहीं पाए गए। आज फिर 11 और नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। Yamunanagar News