India News (इंडिया न्यूज), Yamunanagar News : हरियाणा के यमुनानगर जिले में एक आईलेट्स सेंटर पर दो बाइक सवार नकाबपोशों द्वारा एक के बाद के लगातार 14 गोलियां चलाई गई। जिससे लोग सहम गए। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी मुताबिक बाइक पर सवार होकर दो नकाबपोश युवक ने जगाधरी-व्यासपुर रोड स्थित एक आईलेट सेंटर पहुंचे और वहां ताबतोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी।

Yamunanagar News : सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी

हालाँकि हमले के वक्त सेंटर संचालक और उनका साथी पंद्रह मिनट पहले ही सेंटर से बाहर निकले थे। हमलावरों ने सेंटर के शीशे व सिलिंग पर गोलियां दागी, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल का दौरा कर जायजा लिया। पुलिस को मौके से  बड़ी संख्या में खाली व दो जिंदा कारतूस मिले। पुलिस ने सेंटर की सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। Yamunanagar News

करीब दो साल पहले  2023 में फोन पर धमकी मिली थी

डीएसपी बिलासपुर हरविंद्र सिंह, एसएचओ कुलदीप सिंह, एएसआई जगदीप मोर, एएसआई अशोक कुमार व एएसआई मनीष कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। सीन आफ क्राइम टीम ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस का दावा है कि आरोपियों की पहचान हर शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फ़िलहाल जाँच में सामने आया है कि सेंटर संचालक प्रवीण कुमार को करीब दो साल पहले  2023 में फोन पर धमकी मिली थी, जिसमें बदमाशों ने उससे लाखों रुपए की रंगदारी की मांग की थी।

Yamunanagar News : उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं

इस संबंध में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया था, जबकि दूसरा आरोपी विदेश में रहता है। अचानक हुए इस हमले को लेकर सेंटर संचालकों का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। इस बार हमले से पहले उनके पास न तो कोई फोन आया और न ही किसी तरह की रंगदारी की मांग की गई है। पुलिस ने अपने स्तर पर मामले की गहनता से जाँच शुरू कर दी है, पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।  Yamunanagar News

अच्छा रिजल्ट ना आने पर परिजनों ने पूछा ‘कारण’ तो घर से निकला गया 12वीं का छात्र, उठाया खौफनाक कदम