India News (इंडिया न्यूज), Yamunanagar Road Accident : हरियाणा के यमुनानगर में दर्दनाक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में भेजा। वहीं, पुलिस ने आरोपी की बाइक के नंबर को ट्रेस कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। Yamunanagar Road Accident

Yamunanagar Road Accident : बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई

जानकारी मुताबिक गत देर रात रोहित और जावेद घर का सामान लेने के लिए यमुनानगर शहर आ रहे थे। सहारनपुर-यमुनानगर रोड पर उनकी एक बाइक के साथ जोरदार टक्कर हो गई है, जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। अज्ञात चालक कुछ देर रुकने के बाद मौके से फरार हो गया।

पुलिस नंबर को ट्रेस कर आरोपी तक पहुँचने का प्रयास कर रही

दोनों घायलों को उपचार के लिए निजी वाहन से सिविल अस्पताल यमुनानगर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच कर रोहित को मृत घोषित कर दिया। जबकि जावेद को सिर में गंभीर चोट आई थी, जिसे डॉक्टरों ने इलाज के बाद घर भेज दिया। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वहीं जावेद ने बाइक का नंबर नोट कर लिया था, जिस आधार पर पुलिस नंबर को ट्रेस कर आरोपी तक पहुँचने का प्रयास कर रही है। Yamunanagar Road Accident

‘मुझे नहीं पता आप किस ‘बयान’ को बात कर रहे..मन की बात कार्यक्रम में पहुंचे रणबीर गंगवा, रामचंद्र जांगड़ा के विवादित बयान से पल्ला झाड़ते आए नज़र