India News (इंडिया न्यूज), Yogeshwar Dutt’s Wife’s Car Accident : पानीपत में रोहतक-पानीपत नेशनल हाईवे पर वीरवार को शाहपुर के पास अंतरराष्ट्रीय पहलवान एवं भाजपा से 2 बार बरोदा विधानसभा से चुनाव लड़ चुके योगेश्वर दत्त की पत्नी शीतल शर्मा की गाड़ी संतुलन बिगड़ने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गाड़ी में शीतल शर्मा के साथ उसका बेटा भी सवार बताया गया है। हादसे में शीतल शर्मा को मामूली चोटे आई है जिसे उपचार के लिए पानीपत के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। Yogeshwar Dutt’s Wife’s Car Accident

आर्ट ऑफ लिविंग को ग्लोबल CSR और ESG अवार्ड्स में “बेस्ट एनजीओ ऑफ द ईयर” का मिला सम्मान, जानें इस सम्मान पर क्या बोले श्री श्री रविशंकर 

Yogeshwar Dutt’s Wife’s Car Accident : रोड रिपेयर का काम चल रहा है जिसके चलते ट्रैफिक वन वे किया हुआ था

Yogeshwar Dutt’s Wife’s Car Accident

बताया गया है कि शीतल शर्मा रोहतक से किसी काम से पानीपत अपनी गाड़ी में अपने बेटे के साथ सवार हो कर जा रही थी। हाईवे पर शाहपुर से इसराना की बीच हाईवे की एक लेन पर रोड रिपेयर का काम चल रहा है जिसके चलते ट्रैफिक वन वे किया हुआ था।

वन वे होने से लेन पर ज्यादा ट्रैफिक होने से शीतल शर्मा की गाड़ी का अचानक संतुलन बिगड़ गया। संतुलन बिगड़ने से उसकी गाड़ी हाइवे की किनारे पेड़ से जा टकरा गई। हादसे में गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन शीतल शर्मा को मामूली चोट आई है। शीतल शर्मा को उपचार के लिए पानीपत के एक निजी अस्पताल ले जाया गया।  योगेश्वर दत्त का कहना है कि मेरी पत्नी शीतल शर्मा वह मेरा बेटा स्वस्थ है। Yogeshwar Dutt’s Wife’s Car Accident