India News (इंडिया न्यूज), Young Man Drowned In Canal : पानीपत में दिल्ली पैरलल नहर में नहाते हुए संदिग्ध परिस्थितियों में एक 17 वर्षीय किशोर डूब गया। परिवार वालों को इसका पता लगा तो वह नहर पर पहुंचे और पुलिस को भी सूचित किया। बताया गया है कि वह घर से काम के लिए गया था लेकिन दोपहर को दोस्तों संग नहर पर पहुंच गया। जब वह नहर में नहा रहा था तो पानी में ही लापता हो गया, वहीं पर सूचना पर गोताखोरों ने भी सर्च अभियान चलाया लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। Young Man Drowned In Canal

Young Man Drowned In Canal : पुलिस ने किशोर के गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी

पुलिस ने किशोर के गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में शशि कुमार निवासी गंगापूरी रोड ने बताया कि वह एक बेटी और दो बेटों का पिता है। उसका छोटा बेटा 17 वर्षीय गुरमीत उर्फ कालू 30 मई को सुबह घर से खाने का टिफिन लेकर काम के लिए घर से गया था। Young Man Drowned In Canal

Young Man Drowned In Canal : अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया

लेकिन जब उसके बाद दोपहर के समय उन्हें पता लगा कि गुरमीत अपने दोस्तों के साथ असंध रोड स्थित नहर पर नहाने के लिए गया था। नहाते वक्त वह पानी में डूब गया और तब से वह लापता है, तो उनके पैरों तले की जमीन की खिसक गई। अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस और गोताखोर किशोर की तलाश में जुटे हुए हैं।  Young Man Drowned In Canal

पानीपत पहुंचे केन्द्रीय मंत्री शिवराज चौहान 6 प्रगतिशील किसानों को किया सम्मानित, हरियाणा सरकार की’ भावान्तर योजना’ की प्रशंसा की