India News (इंडिया न्यूज), Youngman Found Dad In Bus Stand Toilet : पानीपत में जीटी रोड पर गांव सिवाह स्थित बस अड्डे के टॉयलेट में शनिवार को एक युवक का शव मिला है। शव को बस अड्डे के कर्मचारियों ने देखा और सेक्टर 29 थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान गांव बरोदा, सोनीपत निवासी नवीन के रूप में हुई है। उसके उपरांत पुलिस ने मृतक नवीन के परिजनों को सूचना दी गई। Youngman Found Dad In Bus Stand Toilet

  • आधार कार्ड से हुई पहचान, टॉयलेट से बाहर नहीं आया तो सफाई कर्मी ने अंदर जाकर देखा तो मिला मृत
  • थाना प्रभारी अनिल कुमार बोले- पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चलेगा युवक की मौत का कारण

Youngman Found Dad In Bus Stand Toilet :  युवक काफी देर से टॉयलेट में अंदर गया था, बाहर नहीं आया

पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद मृतक नवीन के शव को पोस्टमार्टम के लिये सिविल अस्पताल भिजवाया और शनिवार को ही मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाया दिया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए रोडवेज अधिकारी ने बताया कि उनके पास आकर सफाई कर्मचारी ने बताया कि एक युवक काफी देर से टॉयलेट में अंदर गया था और अभी तक बाहर नहीं आया है। Youngman Found Dad In Bus Stand Toilet

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का पता चलेगा

टॉयलेट के अंदर जाकर देखा तो युवक मृत हालात में वहां पर पड़ा हुआ था और फिर पुलिस को सूचना दी गई। इस बारे में सेक्टर 29 थाना प्रभारी एसआई अनिल कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान उसके आधार कार्ड से हुई है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई। पुलिस ने मृतक नवीन के शव का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का पता चलेगा। Youngman Found Dad In Bus Stand Toilet

फतेहाबाद में एसीबी की टीम ने पटवारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, इस से काम के लिए मांगी थी 11 हजार की रिश्वत