India News (इंडिया न्यूज), Youth Dies Due To Electrocution : शहर के जाटल रोड पर पर स्थित एक वैल्डिंग की दुकान के बाहर लगी स्ट्रीट लाइट को ठीक करते समय इलेक्ट्रीशियन हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया, जिससे झुलस गया। काफी देर तक युवक गंभीर हालत में नीचे पड़ा रहा और फिर उसकी मौत हो गई। वहीं पर व्यक्ति के परिजनों ने दुकानदार पर बकाया पेमेंट देने की एवज में काम करने, सुरक्षा उपकरण न देने और हादसे के बाद भागने का आरोप लगाया है। Youth Dies Due To Electrocution
Youth Dies Due To Electrocution : अंकित दुकान पर पहुंचा तो देखा कि ऊपर हाई टेंशन तारे है, तो अंकित ने काम करने से मना कर दिया
सुरेन्द्र कुमार निवासी गांव अटावला ने दी शिकायत में बताया कि मेरा सबसे छोटा लड़का अंकित (24) है जो कि बिजली का काम करता है जिसकी राज नगर में दुकान है। मेरे लड़के ने चंद्र भल्ला से बिजली फिटिंग के काम के जो कि उसकी कोठी का फिटिंग का काम किया था। उसके बकाया पैसे लेने के लिए चन्द्र भल्ला के घर गया तो वह कहने लगा कि थोडी दूरी पर मेरी दुकान है उसकी तार टूटी हुई है। एक बार पहले उसको ठीक कर दे फिर तेरे पैसे दे देंगे तो अंकित चन्द्र भल्ला के साथ दुकान पर पहुंचा तो देखा कि ऊपर हाई टेंशन तारे है, तो अंकित ने काम करने से मना कर दिया।
मेरा बेटा अपने बकाया पैसों की खातिर वह तार ठीक करने के लिए ऊपर गया
लेकिन चन्द्र भल्ला ने कहा कि मैं तेरे पैसे जब दूंगा जब ये तार ठीक कर दोगे। मेरा बेटा अपने बकाया पैसों की खातिर वह तार ठीक करने के लिए ऊपर गया तो हाई टेंशन तार ने उसको पकड़ लिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई यह सब चंद्र भल्ला की वजह से चन्द्र भल्ला ने कोई सेफ्टी नहीं दी न ही उसको संभाला और मौके से भाग गया। अगर वह कोशिश करता अस्पताल तक पहुंचाने की तो शायद बच सकता था तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये। मामले की सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई गई। Youth Dies Due To Electrocution