India News (इंडिया न्यूज), Jhajjar Yooth Shot dead : हरियाणा में नित रोज हत्या के मामले सामने आ रहे हैं, जिस कारण अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। हरियाणा के बेरी में दुजाना थाने के अंतर्गत आने वाले गांव महराणा में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक की पहचान मोहित पुत्र संदीप के रूप में हुई है। युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
हरियाणा निकाय चुनाव में 46 प्रतिशत मतदान के बाद अब पल-पल नजरें टिकीं रिजल्ट पर
Jhajjar Yooth Shot dead : रविवार से था लापता युवक
मोहित रविवार शाम से घर से लापता था, जिसके बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत दुजाना थाने में दर्ज कराई थी। सोमवार सुबह महराणा-छोछी मार्ग पर खेतों में उसका शव मिला। मोहित के सीने में गोली लगी हुई थी। वहीं जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो वह तुरंत घटना स्थल पर पहुंची।
पहले बुलाया घर फिर किया गंदा काम, बना लिया वीडियो! हिमानी हत्याकांड में हुआ चौंकाने वाला खुलासा!
मौकास्थल पर जांच की शुरू
मौके पर पहुंचकर दुजाना थाना प्रभारी अंकित ने अपनी टीम के साथ जांच शुरू कर दी है। हत्या के पीछे का कारण और आरोपी का पता नहीं चल पाया। दुजाना थाना प्रभारी अंकित ने बताया कि पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गहनता से जांच कर रही है।
हरियाणा में झमाझम होगी बारिश, एक बार फिर बढ़ेगी ठंड, जानिए किन जिलों में बरसेंगे बादल