India News (इंडिया न्यूज़), Banana Smoothie: गर्मी हो या सर्दी, हर मौसम में केला सेहत के लिए काफी लाभकारी होता है। गर्मियों से आप इसकी मदद से टेस्टी स्मूदी या शेक तैयार कर सकते हैं और अपने दिन की शुरुआत को हेल्दी बना सकते हैं। बता दें, इसे पीने से दिनभर पेट तो ठंडा रहता ही है। साथ ही शरीर में भी एनर्जी बनी रहती है। अगर आपको भी इसे बनाने का सही तरीका मालूम नहीं है, तो यहां जीनिए इसकी सबसे आसान विधि।

सामग्री:

केले – 1

दूध – 2 कप

चीनी- 2 चम्मच

दही – 50 ग्राम

वेनिला एसेंस – 1/2 टीस्पून

बर्फ के टुकड़े – 2-4

चुभती, जलती गर्मी में आंखों को सुरक्षित रखने के लिए इन तरीकों से करें देखभाल, मिलेगी ठंडक -Indianews – India News

विधि:

  • केले की स्मूदी बनाने के लिए सबसे पहले इसके टुकड़े करके मिक्सर जार में डाल दें।
  • इसके बाद इसमें दूध, चीनी और बर्फ के टुकड़े डालें और मिक्सर में घुमा लें।
  • इसके बाद जार को खोलकर इसमें दही और वेनिला एसेंस मिक्स कर दें।
  • अब एक बार फिर ढक्कन लगाकर सभी चीजों के ब्लेंड कर लें।
  • बस तैयार है गाढ़ी-गाढ़ी स्मूदी। इसे सर्विंग गिलास में डालकर ठंडा ही परोसें।

Summer Drinks: गर्मियों में खुद को हाइड्रेड रखने के लिए इन हेल्दी ड्रिंक्स को डाइट में करें शामिल -Indianews – India News