इंडिया न्यूज
Benefits of bathing in rain water अक्सर कहा जाता है कि बारिश के पानी में यदि आप नहाएं, तो घमौरियां दूर होने के साथ-साथ आपका बॉडी टेंपरेचर भी संतुलित बना रह सकता हैं। वैसे भी बारिश के पानी में नहाना किसे पसंद नहीं होता है। लेकिन क्या आपको पता है, कि इस पानी से नहाने से हमें कई तरह की फायदे मिल सकते हैं। अगर नहीं, तो आज हम आपको बारिश के पानी से नहाने के क्या-क्या फायदे मिलते हैं इनके बारे में बताते हैं।

Benefits of bathing in rain water

बाल रहेंगे हेल्दी (Benefits of bathing in rain water)

बारिश के मौसम में अक्सर बाल झड़ने की समस्या सुनने को मिलती है। ऐसे में यदि आप बारिश के पानी से नहाएं, तो आपके बाल की गंदगी धुल सकती है। आपके बाल स्वस्थ और हेल्दी हो सकते हैं।

बॉडी को मिलेगा विटामिन बी12 (Benefits of bathing in rain water)

बारिश का पानी बेहद हल्का और क्षारीय होता है। इस पानी में दिमाग और शरीर को तरोताजा करने की क्षमता पाई जाती है। यदि आप गर्मी के दिनों में बारिश के पानी से नहाएं, तो आपके शरीर को विटामिन बी12 प्राप्त हो सकती है।

हार्मोनंस संतुलित होता है (Benefits of bathing in rain water)

गर्मी के दिनों में बारिश में नहाने से हमारे शरीर में हार्मोन संतुलित रहता है। आपको बता दें, कि बारिश के पानी से नहाने से ना केवल हार्मोन संतुलित रहता है, बल्कि कान दर्द की समस्या में भी यह रामबाण की तरह काम करता है।

रैशेज की समस्या होगी दूर (Benefits of bathing in rain water)

बरसात के मौसम में अक्सर घमौरी, रैशेज और तरह-तरह की त्?वचा संबंधी समस्याएं हो जाती हैं। आपको बता दें, कि यह सारी समस्या अधिकतर पसीने की वजह से होता है। यदि आप गर्मी के दिनों में बारिश के पानी में नहाएं, तो आपका बॉडी टेंपरेचर सही रहेगा और आप के शरीर में रैशेज निकलने बंद हो जाएंगे।

स्ट्रेस से मिलेगा छुटकारा (Benefits of bathing in rain water)

बारिश के पानी में एंडोफार्मिन और सेरोटोनिन जैसे हैप्पीनेस हार्मोन रिलीज होते हैं, जो तनाव को दूर करने में बेहद फायदेमंद होता है।

Read More: World Heart Day हार्ट फेल से होने वाली मौतों में भारत दूसरे नंबर पर

Connect Us : Twitter Facebook