India News (इंडिया न्यूज), Bihar Health Scheme : बिहार की जनता को बड़ी खुशखबरी मिली है। अब वहां पर लोग दिल का इलाज फ्री में करवा सकेंगे। असल में बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग और अहमदाबाद स्थित प्रशांति मेडिकल सर्विसेज एंड रिसर्च फाउंडेशन (श्री सत्य साईं हृदय रोग संस्थान) के बीच बाल हृदय योजना के तहत समझौता ज्ञापन का नवीनीकरण किया गया है। दोनों के बीच ये समझौता स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की उपस्थिति में पटना स्थित स्वास्थ्य विभाग सभागार में संपन्न हुआ। समझौते को फाइनल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख डॉ. प्रमोद कुमार सिंह और प्रशांति मेडिकल फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी मनोज भिमानी ने हस्ताक्षर किए।

बस सरसो के तेल में मिला लें ये काली चीज, फट कर चकनाचुर होगी गंदगी, माइग्रेन से लेकर इन चाजों में मिलेगा जबरदस्त फायदा!

किनकों मिलेगा इस समझौते से फायदा

इस समझौते से पहले तक बाल हृदय योजना में केवल 0-18 वर्ष के बच्चों को यह सुविधा मिलती थी। लेकिन अब स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के घोषणा करने के बाद 18 वर्ष से अधिक उम्र के दिल में छेद वाले लोगों का भी निःशुल्क इलाज दिया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि चार वर्षों में 1,828 बच्चों की सफल सर्जरी की गई है, जिसमें 1,391 ऑपरेशन अहमदाबाद के सत्य साईं हृदय अस्पताल में हुए हैं। शीघ्र ही 18 वर्ष से अधिक उम्र के हृदय रोगियों का भी मुफ्त इलाज शुरू किया जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें कि 2021 में सीएम नीतीश कुमार के सात निश्चय-2 के तहत बाल हृदय योजना की शुरुआत की थी। इस योजना में जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों को मुफ्त इलाज और सर्जरी की सुविधा दी जा रही है। इस योजना के तहत पटना के इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान और इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान को विशेष स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित किया गया है। वहीं अब तक नौ स्वास्थ्य जांच शिविरों में सैकड़ों बच्चों की स्क्रीनिंग कर उन्हें मुफ्त इलाज दिया गया है।

अहमदाबाद के अस्पताल से हुआ समझौता

बिहार सरकार की इस योजना में गंभीर हृदय रोग से पीड़ित बच्चों का इलाज किया जाएगा। फरवरी 2021 में बिहार सरकार ने अहमदाबाद के प्रशांति मेडिकल सर्विसेज एंड रिसर्च फाउंडेशन के साथ समझौता किया था। फिर 2023 में इसे अपग्रेड किया गया। 12 फरवरी 2025 को समाप्त हो गई। राज्य के हृदय रोगियों को राहत देने के लिए अब इस समझौते को अगले दो वर्षों के लिए पुनः नवीनीकृत किया गया है, जिससे राज्य के हृदय रोगियों को राहत मिलेगी।

अस्थमा हो या गठिया, 300 पार पहुंचा शुगर या डैमेज हो गई हो किडनी…आज ही शुरू करें इस सफ़ेद चीज का दूध संग सेवन, बस 7 दिन और 100 बीमारियों की छुट्टी!