India News (इंडिया न्यूज), Brain Swelling Symptoms: दिमाग की नसों में सूजन, जिसे मेडिकल भाषा में सेरेब्रल एडिमा कहा जाता है, एक खतरनाक स्थिति है जो जानलेवा भी साबित हो सकती है। विशेषज्ञों के मुताबिक यह समस्या अनहेल्दी लाइफस्टाइल, सिर में चोट, हाई ब्लड प्रेशर और बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल के कारण उत्पन्न हो सकती है। इस स्थिति में मस्तिष्क पर दबाव बढ़ जाता है, जिससे शरीर में कई तरह के चेतावनी संकेत दिखने लगते हैं। अगर समय रहते इन लक्षणों को पहचाना न जाए तो यह जानलेवा रूप ले सकते हैं।

दिखाई देने लगते हैं ये लक्षण

सबसे पहले मरीज को अचानक तेज सिरदर्द की शिकायत होती है, जो लगातार बना रह सकता है। इसके साथ ही रात के समय नींद टूटना या नींद न आना भी सामान्य संकेत हैं। कुछ मामलों में गर्दन में अकड़न या दर्द भी महसूस हो सकता है, जिसे अक्सर लोग मामूली मानकर नजरअंदाज कर देते हैं।

पुरुषों की बात नहीं मानने पर गर्म छड़ों से होती है पिटाई, धमकी देकर की जाती है यौन शोषण, महिलाओं के लिए किसी जहन्नुम से कम नहीं है ये देश

तुरंत भागें डॉक्टर के पास

ब्रेन की नसों में सूजन के कारण देखने में परेशानियां सामने आ सकती हैं, जैसे डबल दिखना या नजर का धुंधला हो जाना। इसके अलावा बिना किसी स्पष्ट कारण के उल्टी आना या मिचली महसूस होना भी इस स्थिति का संकेत हो सकता है। विशेषज्ञों की सलाह है कि यदि उपरोक्त में से कोई भी लक्षण दिखाई दे, तो देरी न करते हुए तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें। समय रहते इलाज से इस गंभीर स्थिति को नियंत्रित किया जा सकता है।

रेलवे ने लिया बड़ा एक्शन…यूट्यूबर्स और ब्लॉगर्स अब नहीं कर पाएंगे ये काम, ज्योति मल्होत्रा केस के बाद लिया गया फैसला