इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Indian Student Death In China): पांच साल से चीन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे एक भारतीय छात्र अब्दुल शेख की चीन में बीमारी के कारण मौत हो गई है. 22 साल के अब्दुल शेख तमिलनाडु के निवासी थे. इधर, आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण परिवार ने उसके शरीर को वापस लाने के लिए विदेश मंत्रालय से मदद की गुहार लगाई है.
समाचार एजेंसी एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक अब्दुल शेख मेडिकल की पढ़ाई के अंतिम साल में थे, साथ ही वे इंटर्नशिप भी कर रहे थे. अब्दुल हाल ही में भारत आए थे और फिर 11 दिसंबर को दोबारा चीन गए .चीन पहुंचने पर आठ दिनों के जरूरी आइसोलेशन के बाद वह चीन के हेइलोंगजियांग प्रांत में किकिहार मेडिकल यूनिवर्सिटी में इंटर्नशिप कर रहे थे. एक दिन अचानक वह बीमार हो गये और उनको इंटेंसिव केयर यूनिट में भर्ती कराना पड़ा जहां उनकी मौत हो गई.
लेकिन वह बीमार हो गया और उसे इंटेंसिव केयर यूनिट में भर्ती कराना पड़ा, जहां उसकी मौत हो गई. छात्र के परिवार ने विदेश मंत्रालय और तमिलनाडु सरकार से शव वापस लाने में मदद मांगी है.
Also Read: गया शादी के सिलसिले में निकले लोगों की कार में अचानक लगी आग, धू-धू कर जली कार,बाल-बाल बचे सभी सवार.