Black Carrot Benefits in Winters: सर्दियों में गाजर का इस्तेमाल सब्जी बनाने और सलाद के तौर पर किया जाता है। आपको बता दें कि गाजर को डाइट में शामिल करने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं। इसमें मौजूद विटामिन A आंखों की रोशनी को बढ़ाता है। साथ ही गाजर सर्दियों में शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है। विटामिन-ए, विटामिन-सी, मैंगनीज, विटामिन-बी, फाइबर और पोटैशियम समेत इसमें कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं। सर्दियों में मिलने वाली खासकर काली गाजर किसी दूसरे गाजर के मुकाबले ज्यादा लाभ देती है। कब्ज के मरीजों के लिए काली गाजर किसी रामबाण से कम नहीं है। यहां जानिए काली गाजर के खाने से होते है ये फायदें।

काली गाजर के ये फायदे

  • हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो काली गाजर सर्दियों में शरीर के लिए काफी फायदेमंद होती है। इसके सेवन से कब्ज की दिक्कत दूर हो जाती है। वहीं, इसमें मौजूद फाइबर पाचन तंत्र को मजबूत है। इसके साथ यह पेट दर्द गैस की दिक्कत को भी दूर करता है। ये आपके शरीर के मेटाबॉलिज्म को बढ़ाकर बॉडी फैट को भी कम करता है।
  • डायबिटीज की दिक्कत झेल रहे लोगों के लिए काली गाजर रामबाण की तरह काम करती है। इससे ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है और शुगर का खतरा कम हो जाता है।
  • काली गाजर में एंथोसायनिन काफी मात्रा में पाया जाता है। ये दिल की सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। काली गाजर ब्लड में मौजूद अशुद्धियों को साफ करके ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर बनाता है। गाजर का जूस शरीर में खून की मात्रा में इजाफा करता है।
  • डॉक्टर भी इसका सेवन करने पर जोर देते हैं। इसके सेवन से आंखों की रोशनी बढ़ती है। अगर चश्मे से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आज ही गाजर खाना शुरू कर दें।