इंडिया न्यूज,नई दिल्ली :

Corona Home Ministry कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए गृह मंत्रालय ने इसकी रोकथाम के लिए देशभर में कोविड प्रतिबंधों को 30 नवंबर तक बढ़ा दिया है। गौरतलब है कि त्योहारी मौसम में कोरोना का बढ़ता खतरा देख विशेषज्ञ पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि किसी भी तरह की लापरवाही एक बार फिर बड़े खतरे को न्योता दे सकती है। छठ पूजा और दीपावली के त्योहार को देखते हुए माना जा रहा है कि केस में इजाफा हो सकता है।

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

Corona Home Ministry  16,156 नए मामले, 733 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं। गुरुवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16,156 नए मामले सामने आए और इस दौरान कुल 733 लोगों की मौत हो गई है। सबसे ज्यादा 622 मरीजों की मौत ं केरल में हुई है। हालांकि 622 मौतों में से 93 पिछले कुछ दिनों में दर्ज की गई हैं, जबकि 330 मौतें ऐसी थीं जिनकी पुष्टि पिछले साल 18 जून तक पर्याप्त दस्तावेज की कमी के कारण नहीं हुई थी और 199 को नए सुप्रीम कोर्ट के आदेश और केंद्र के दिशानिर्देशों के आधार पर कोरोना डेथ के रूप में माना गया।

Read More : Corona In West Bengal एक दिन में कोरोना के 976 केस

Read More : Corona Return In China लांझू में पूर्ण लॉकडाउन

Connect Us : Twitter Facebook