इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Corona Update देश में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। गुरुवार की तुलना में आज नए केसों में 11 फीसदी की कमी आई, पर मौतों के आंकड़ों ने चौंका दिया। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शुक्रवार सुबह तक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14348 नए केस सामने आए हैं और 805 मरीजों की मौत हो गई। इनमें केरल में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। हालांकि मौत के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि की वजह है कि केरल के पुराने डेटा को नए कोरोना फिगर में शामिल किया गया है।

Corona Update जानिए कोरोना के कितने मरीज ठीक हुए

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 19198 रही, जो नए मामलों से कम ही है। इस तरह से देश में कोरोना वायरस से अब तक 3,36,27,632 लोग उबर चुके हैं, वहीं कुल मामलों की संख्या 3,42,46,15 पार कर चुकी है। फिलहाल देश में एक्टिव केसों की संख्या 1,61,334 है और अब तक 4,57,191 लोग जान गंवा चुके हैं।

Corona Update  जानिए पिछले साल कब एक करोड़ के पार पहुंची थी कोरोना केसों की संख्या

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

Read More : Corona Update Today देश में उतार-चढ़ाव जारी, 13451 नए मामले

Connect With Us : Twitter Facebook