India News (इंडिया न्यूज), Covid-19 New Variant: कोरोना वायरस के नए वैरिएंट LP.8.1 ने दुनियाभर में एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। यह नया वैरिएंट चुपके से दस्तक दे रहा है, जिससे वैज्ञानिक और मेडिकल एक्सपर्ट्स सतर्क हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया और यूनाइटेड किंगडम (UK) के कुछ शहरों में इस वैरिएंट के केस तेजी से बढ़ रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया में बढ़ते मामले

न्यू साउथ वेल्स में कोविड-19 के 5 में से 1 मामले के लिए LP.8.1 वैरिएंट को जिम्मेदार माना जा रहा है। वैज्ञानिकों के अनुसार, यह वैरिएंट ओमिक्रॉन के KP.1.1.3 सब-वैरिएंट का ही एक रूप है। LP.8.1 के स्पाइक प्रोटीन में 6 म्यूटेशन देखे गए हैं, जो इसे शरीर की कोशिकाओं से अधिक आसानी से बाइंड करने में सक्षम बनाते हैं।

500 पहुंचे शुगर लेवल को भी तेजी से कंट्रोल कर सकती है ये ग्रीन चटनी, बस कैसे लेना है और किस समय लेना इसका रखना होगा ख़ास ध्यान!

पाकिस्तान के राष्ट्रपति भी हुए संक्रमित

कोरोना वायरस का यह नया वैरिएंट पड़ोसी देश पाकिस्तान तक पहुंच गया है। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें सांस की समस्या और बुखार होने पर कराची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां संक्रमण की पुष्टि हुई। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि वह LP.8.1 वैरिएंट से संक्रमित हुए हैं या किसी अन्य स्ट्रेन से।

LP.8.1 कितना खतरनाक?

LP.8.1 की पहचान पहली बार जुलाई 2024 में हुई थी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे जनवरी 2025 में ‘वैरिएंट अंडर मॉनिटरिंग’ की श्रेणी में रखा। वैज्ञानिकों का मानना है कि यह वैरिएंट अन्य ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट्स की तरह शरीर की इम्यूनिटी को चकमा देकर संक्रमण फैला सकता है।

हालांकि, शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, LP.8.1 के लक्षण बाकी ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट्स की तुलना में ज्यादा गंभीर नहीं हैं। इसमें V445R नाम का एक म्यूटेशन देखा गया है, जो इसे तेजी से फैलने की क्षमता देता है और फेफड़ों की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचा सकता है।

500 पहुंचे शुगर लेवल को भी तेजी से कंट्रोल कर सकती है ये ग्रीन चटनी, बस कैसे लेना है और किस समय लेना इसका रखना होगा ख़ास ध्यान!

क्या सावधानी बरतनी चाहिए?

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, इस नए वैरिएंट को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्क रहना जरूरी है।

  • मास्क पहनें: भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क लगाना सुरक्षित रहेगा।
  • हाथ धोते रहें: संक्रमण से बचाव के लिए नियमित रूप से हाथ धोना चाहिए।
  • वैक्सीनेशन कराएं: बूस्टर डोज लेने से सुरक्षा बढ़ सकती है।
  • सोशल डिस्टेंसिंग: जरूरत पड़ने पर उचित दूरी बनाए रखें।

LP.8.1 नया वैरिएंट तेजी से फैल रहा है, लेकिन फिलहाल इसे अधिक खतरनाक नहीं माना जा रहा है। वैज्ञानिकों और डॉक्टरों की सलाह के अनुसार, सतर्कता और सावधानी बरतना ही सबसे अच्छा तरीका है। कोरोना से बचाव के उपायों को अपनाकर इस नए खतरे को कम किया जा सकता है।

हड्डियों में भर देगा लोहे जैसी ताकत ये सूप, लिवर में बन रहे जहर को कुरेद निकाल फेकेगा बाहर, 5 मिनट की मेहनत और देखें कमाल