India News (इंडिया न्यूज), Dark Lips Home Remedies: गुलाबी होंठ हर किसी व्यक्ति की चाहत होती है। होंठ गुलाबी और सॉफ्ट होने से व्यक्ति के चेहरे पर एक अलग ही निखार सा आ जाता है, ठंड की शुरुआत होते ही बहुत से लोगों के होंठ काले पड़ने लगते हैं। जिससे उनके चेहरे की चमक कम होने लगती है और उनका आत्मविश्वास भी डगमगाने लगता है।
ऐसे में यदि आप भी अपने होंठों के कालेपन को हटाना चाहते हैं तो कुछ देसी टिप्स अपना सकते हैं। इन टिप्स की मदद से आपके होंठ नेचुरल गुलाबी और सॉफ्ट होंगें।
मलाई-हल्दी से मसाज करें
होंठों के कालेपन को हाटाने के लिए आप हल्दी और मलाई का उपयोग करें। चुटकीभर हल्दी को मलाई में मिक्स करके रात को सोने से पहले अपने होंठों की हल्के साथ से मसाज करें। इससे कालापन दूर होने के साथ ही होंठ मुलायम भी होंगे।
सर्दी का सितम, जनजीवन होने लगा प्रभावित; कोहरे की ओढ़नी में ढकी आना सागर झील
आलिव ऑयल लगाएं
होंठों को मुलायम बनाए रखने के साथ ही कालेपन को हटाने में ऑलिव ऑयल लाभकारी है। इसे होंठों पर हल्के हाथों से लगाएं। इससे आपके होंठ पिंक और मुलायम होंगे।
शुगर स्क्रब का इस्तेमाल करें
शुगर स्क्रब की मदद से आप होंठों पर जमा डेड स्किन सेल्स से मुक्ति पा सकते हैं। शुगर स्क्रब में नींबू का रस मिलाकर उपयोग करने से बेहतर रिजल्ट मिलेंगे। इसका वीक में दो से तीन बार उपयोग करें।
नारियल का तेल लगाएं
नारियल के तेल में एक चुटकी हल्दी मिलाकर लगाने से होंठ गुलाबी रंग के होते हैं। इससे होंठों में चमक आएगी होंठ मुलायम होंगे।
चुकंदर का उपयोग
चुकंदर में पाया जाने वाला बीटालेंस होंठों को लाल रंग देता है। सोने से पहले चुकंदर से होंठों की मसाज करें।
लिप बाम लगाएं
लिप बाम लगाने से होंठ हाइड्रेट रहते हैं इससे ड्राइनेस भी दूर होती है। सर्दियों में सोने से पहले लिप बाम लगाएं।
शहद और नींबू का उपयोग करें
शहद से होंठ मॉइस्चराइज रहते हैं, शहद में नींबू की कुछ बूंदें मिलाकर लगाने से होंठों का कालापन दूर होता है।
गुलाब जल और ग्लिसरीन लगाएं
होंठों की नमी बनाए रखने के लिए गुलाब जल और ग्लिसरीन को मिक्स करके लगाएं। इससे होंठों का प्राकृतिक रंग बना रहेगा। इस उपाय को रात को सोने से पहले करें।
विटामिन E कैप्सूल है फायदेमंद
विटामिन E के कैप्सूल का तेल निकाल कर होंठों पर लगाने से उनमें नमी बनी रहती है और इससे रंग भी गुलाबी होता है।
ज्यादा पानी पीना
अधिक मात्रा में पानी पीने से होंठों की त्वचा सुखती नहीं हैं और होंठ काले भी नहीं पड़ते हैं। इसलिए ठंड के मौसम में अधिक मात्रा में पानी पीना चाहिए, ताकि होंठों के साथ साथ शरीर भी स्वस्थ रहे।
चीन और पाकिस्तान के चंगुल में फंस रहे हैं भारतीय यूवा, NIA के खुलासे के बाद मचा हंगामा
Disclaimer: इंडिया न्यूज़ इस लेख में सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए बता रहा हैं। इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।