India News (इंडिया न्यूज़), Dark Spots Treatment: चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए बाजार में अलग अलग प्रोडक्ट मौजूद हैं। वहीं, इनके इस्तेमाल से चेहरे पर पिंपल्स होना भी आम बात है। इसके लिए भी आपको फिर कई स्किन ट्रीटमेंट लेने पड़ेंगे। इन स्किन ट्रीटमेंट में कई केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे त्वचा को नुकसान होता हैं। आज हम आपको दाग-धब्बे हटाने का घरेलू उपाय बताएंगे हैं, जो आपकी त्वचा को हाइड्रेट करने के साथ-साथ उसे बेदाग बनाने में भी मदद करेगा।

Virat Kohli भी हो चुके हैं हर्निएटेड डिस्क के शिकार, समय रहते आप भी हो जाएं सावधान, जान लें लक्षण और कारण

घरेलू उपायों से त्वचा को फायदे

  • आलू
  • दही

चेहरे पर आलू लगाने के फायदे

आलू से डार्क स्पॉट्स को कम करने में काफी मददगार साबित होता है। इसके इस्तेमाल से त्वचा में मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल को कम किया जाता है। यह झुर्रियों, झाइयों और टैनिंग जैसी एजिंग साइंस को कम करता है।

आपके बढ़ते High BP को मिनटों में कम करेंगी ये एक्सरसाइज, बस अपने डेली रूटीन में कर लें ये शामिल

चेहरे पर शहद लगाने के फायदे

शहद त्वचा को प्राकृतिक रूप से एक्सफोलिएट करने के लिए फायदेमंद होता है। यह चेहरे के पोर्स को साफ करता है। और चेहरे की त्वचा को मुलायम बनाए रखने में शहद बहुत मददगार होता है।

दाग-धब्बे हटाने के घरेलू उपाय

सबसे पहले एक आलू को ग्राइंडर करें फिर इसमें 2 चम्मच शहद मिलाएं और इसको अच्छे से मिलाकर चेहरे पर लगाएं। फिर इस फेस पैक को चेहरे पर लगा रहने दें जब तक यह पूरी तरह सूख न जाए। सुखने पर इसे साफ पानी और कॉटन से चेहरे को अच्छी तरह साफ करें। आप इस नुस्खे को हफ्ते में 2 बार आजमा सकते हैं।इस तरह से लगातार चेहरे की देखभाल करने से आपकी त्वचा साफ नजर आएगी।

आंतों और लिवर के कोने-कोने में जमी गंदगी को खींचकर बाहर निकाल देंगे ये जूस