India News(इंडिया न्यूज),बर्ड फ्लू : 2020 मे आई जानलेवा बीमारी कोरोना के कारण काफी लोगो ने जान गंवा दी। इसने पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर दिया था जिसकी वजह से लोगों को काफी समस्या का सामना करना पङा। अब कोरोना से भी जानलेवा बिमारी सामने आई हैं और इस बीमारी का नाम बर्ड फ्लू हैं। बर्ड फ्लू जानवरों और पक्षियों से लोगों में फैल रहा हैं तो मांसाहारी लोगो को सावधान रहने की ज़रुरत हैं। बताया जा रहा हैं कि इस बिमारी बर्ड फ्लू का मृत्यु दर कोरोना के मृत्यु दर से ज्यादा हैं। झारखंड की राजधानी रांची में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए। इस बिमारी के लिए मृत्यु दर 25 से 50 प्रतिशत तक हो सकती है तथा कोरोना का मृत्यु दर 0.6 प्रतिशत था।

World Music Day: म्यूजिक सुनना सेहत के लिए कितना फायदेमंद? जानें इसके फायदे और नुकसान-Indianews

बर्ड फ्लू के इंसानों में लक्षण

⦁ जुकाम, नाक बंद होना अथवा ठंड लगना
⦁ हड्डी,जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द होना
⦁ नाक से खून आना
⦁ सिर और छाती में दर्द
⦁ भूख ना लगना
⦁ सोने पर परेशानी होना
अगर किसी को भी इनमें से कोई परेशानी हो रही है तो तुरंत डॉक्टर से बर्ड फ्लू की जांच करवा लेनी चाहिए।

Draupadi Murmu Birthday: पीएम मोदी ने एक्स पर दी राष्ट्रपति को जन्मदिन की बधाई, जानें क्या लिखा-Indianews

बर्ड फ्लू के बचाव

जानवरों और पक्षियों के संक्रमण से बचे और दस्तानें पहनें और जानवरों और पक्षियों को छूने के बाद साबुन से हाथ जरुर धोएं और अपने खान-पान को शाकाहारी रखें। अपने इम्यून सिस्टम को ठीक रखें ताकि आपके शरीर में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।