India News (इंडिया न्यूज), Diabetes Symptoms In Urine: आजकल गलत खानपान, तनाव और अनियमित दिनचर्या के कारण डायबिटीज के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यह एक ऐसी बीमारी है जिसमें शरीर में ब्लड शुगर का स्तर सामान्य से काफी अधिक हो जाता है। विशेषज्ञों के अनुसार, हाई शुगर का असर शरीर के कई हिस्सों पर पड़ता है और इसके शुरुआती संकेत पेशाब के जरिए भी मिल सकते हैं। अगर इन संकेतों को समय रहते नहीं पहचाना गया तो यह स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन सकता है।
किडनी से पता चलते हैं संकेत
स्वास्थ्य विशेषज्ञ बताते हैं कि ब्लड शुगर बढ़ने पर सबसे पहला असर किडनी पर पड़ता है, जिससे पेशाब में बदलाव नजर आने लगते हैं। बार-बार पेशाब आना एक आम लक्षण है, जो शरीर में मौजूद अतिरिक्त शुगर को बाहर निकालने की कोशिश का परिणाम होता है। खासकर रात को बार-बार पेशाब आने की समस्या डायबिटीज की ओर संकेत कर सकती है।
वट सावित्री का व्रत आज, इस तरह करें पूजा, सौभाग्य से लेकर समृद्धि तक जीवन उमड़ पडेगा खुशियों का सैलाब
पेशाब में झाग आना
इसके अलावा पेशाब में झाग आना भी हाई शुगर का एक गंभीर संकेत है। जब किडनी ठीक से फ़िल्टर नहीं कर पाती, तो पेशाब में प्रोटीन और शुगर की मौजूदगी झाग का कारण बनती है। पेशाब के रंग में बदलाव भी चिंता का विषय हो सकता है, जैसे डार्क येलो या हल्का भूरा रंग।
पेशाब से आने वाली तेज बदबू
एक और अहम संकेत है पेशाब से आने वाली तेज बदबू, जो न केवल डायबिटीज बल्कि यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (UTI) का भी संकेत हो सकती है। अगर पेशाब में ये लक्षण नजर आएं तो बिना देर किए ब्लड शुगर की जांच और डॉक्टर की सलाह लेना बेहद जरूरी है।