Disadvantages Of Workaholic: काम करना और काम में बने रहना, बहुत ही अच्छी आदत है लेकिन अगर काम आपके ऊपर हावी होने लगे, तो यह सामान्य नहीं है। कई लोग अपने करियर में ऊपर जाने के लिए बहुत देर तक काम करते हैं और कभी बॉस को न भी नहीं कहते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो काम के बिना रह नहीं पाते हैं। जो बिना काम के नहीं रह पाते हैं या लगातार  काम के बारे में सोचते हैं। वह वर्कहोलिक सिंड्रोम के शिकार होते हैं। जानें क्या होते हैं लक्षण।

फ्री टाइम में होती है उलझन (Disadvantages Of Workaholic)

इनको रोज कुछ ना कुछ करने के लिए चाहिए होता है। अगर उनके पास काम नहीं होता है तो उनको दिक्कत होने लगती है। जो इस सिंड्रोम के शिकार हो जाते हैं उन्हें लगातार काम करने का नशा रहता है। उनके पास रोज टू डू लिस्ट अगर नहीं है तो उनको उलझन होने लगती है।

Also Read: Griva Shakti Vikas Yogasana करते समय रखें खास बातों का ख्याल

काम ही होता है सबकुछ (Disadvantages Of Workaholic)

ऐसे लोगों के लिए यह मायने नहीं रखता है कि परिवार में कोई सेलिब्रेशन, त्यौहार या पार्टनर के साथ डिनर पर जाना है। यहां तक कि अपनी सेहत के साथ ही वह कंप्रोमाइज करते हैं। ऐसे लोग काम को सबसे पहले तवज्जो देते हैं।

हमेशा होते हैं हाज़िर

ऐसे लोग हमेशा अपने सहकर्मियों के लिए अवेलेबल रहते हैं। फिर चाहे उनकी छुट्टी का दिन ही क्यों ना हो और इनकी सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि किसी काम के लिए अपने सहकर्मी या टीम पर भरोसा नहीं कर पाते। साथ ही जरूरत से ज्यादा माइक्रोमैनेज भी करने लगते हैं।

गलतियों को नहीं स्वीकार करना

जरूरत से ज्यादा काम करने वाले अक्सर गलती होने पर कोई ना कोई बहाना ढूंढ लेते हैं और अपने सिर पर कभी भी किसी गलती की जिम्मेदारी नहीं लेते हैं।

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सुझाव केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी फिटनेस व्यवस्था या चिकित्सकीय सलाह शुरू करने से पहले कृपया डॉक्टर से सलाह लें।

Connact Us: Twitter Facebook