Fertility Treatment : किसी भी वजह से अगर फर्टिलिटी के इलाज में सफलता नहीं मिलती है। तो मन बहुत दुखी होता है। इस दौरान बुरा लगना स्वाभाविक है,  लेकिन कोई एक इलाज फेल होने के बावजूद बहुत सारे ऑप्शन आपके पास में है जिनके जरिए आप प्रेग्नेंट हो सकती हैं। आप चाहे तो वही प्रक्रिया दोहरा सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो जो बाकी प्रक्रियाएं हैं, उसमें से किसी का चुनाव कर सकते हैं। इसके साथ ही दोबारा प्रयास करने का आप का मन है या नहीं इस बात का भी विशेष ध्यान रखें, की किसी भी उपचार के साइड इफ़ेक्ट और उपचार की प्रक्रिया के बारे में पूरी पड़ताल ज़रूर कर लें।

आईवीएफ (Fertility Treatment)

अगर आपका फर्टिलिटी का इलाज फेल हुआ है, तो हो सकता है आपको आईवीएफ की सलाह दी जाए। आईवीएफ की सलाह तब दी जाती है जब फैलोपियन ट्यूब में ब्लॉक होता है। इसके अलावा कई बार पुरुषों के इन्फर्टिलिटी में भी आईवीएफ की सलाह दी जाती है। इस दौरान फर्टिलिटी को बढ़ाने के लिए दवाएं भी दी जाती हैं।

एग डोनर आईवीएफ (Fertility Treatment)

एग डोनर आईवीएफ की सलाह तब दी जाती है, जब प्रीमेच्योर ओवेरियन फैलियर होता है। यह तब होता है जब लो ओवेरियन रिज़र्व की समस्या होती है। यह काफी महंगा उपचार है लेकिन इसके सफल होने की सम्भावना सबसे ज्यादा होती है।

आईयूआई या आईवीएफ (Fertility Treatment)

आईयूआई का प्रयास करीब 9 बार किया जा सकता है। कई लोग तीन बार के बाद में आईवीएफ की ओर आकर्षित हो जाते हैं। माना जाता है आईयूआई से कहीं ज्यादा सफल आईवीएफ उपचार है। इसलिए लोग एक या दो  प्रयास के बाद में आईवीएफ ट्रीटमेंट लेना सही समझते हैं। इसके अलावा आईयूआई-आईवीएफ से कहीं सस्ता है, कीमत इस बात पर निर्भर करती है कि किस तरह की दवाएं और इंजेक्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है।

इन बातों का भी रखें ध्यान

अगर बार-बार फर्टिलिटी ट्रीटमेंट सफल नहीं हो रहा है। ऐसे में डिप्रेशन यानी अवसाद होना आम बात है इसलिए जरूरी है कि आप अपनी जांच ज़रूर कराएं और हमेशा सकारात्मक विचार लाएं।

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सुझाव केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी फिटनेस व्यवस्था या चिकित्सकीय सलाह शुरू करने से पहले कृपया डॉक्टर से सलाह लें।

Also Read : High Risk of Heart Failure : दूषित हवा और शोर शराबे से हार्ट फेल का रिस्क ज्यादा

Connect With Us : Twitter Facebook