Home Remedies To Get Rid Of Unwanted Moles From Face कहते हैं कि तिल किसी के भी चेहरे पर सुंदरता की निशानी होता है। कई लोग ये भी कहते हैं कि सुंदर चेहरे पर तिल सुंदरता को और बढ़ा देता है। लेकिन कई बार चेहरे पर ज्यादा तिल सुदंरता को खराब भी कर डालते हैं।अगर चेहरे पर ज्यादा तिल निकल आएं हों तो यह देखने में भद्दा लगता है। अक्सर लोग तिल हटाने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं या लेजर ट्रीटमेंट करवाते हैं। लेकिन आप घरेलू उपायों से भी चेहरे के तिल दूर कर सकते हैं।
(Home Remedies To Get Rid Of Unwanted Moles From Face)
चेहरे पर तिल हो तो इसे खूबसूरती की निशानी माना जाता है। लेकिन अगर ज्यादा तिल निकल आएं हों तो यह देखने में भद्दा लगता है। अक्सर लोग तिल हटाने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं या लेजर ट्रीटमेंट करवाते हैं। लेकिन आप घरेलू उपायों से भी चेहरे के तिल दूर कर सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको चेहरे के तिल हटाने के घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं-
सेब के सिरके का इस्तेमाल (Home Remedies To Get Rid Of Unwanted Moles From Face)
शरीर के तिल हटाने के लिए आप एप्पल साइडर विनेगर यानी सेब के सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक कॉटन पैड को एप्पल साइडर विनेगर में डुबोकर प्रभावित हिस्से पर लगाएँ। इस पर ऐड्हेसिव टेप लगाकर तीन-चार घंटों के लिए छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को फेशवॉश से साफ कर लें। ऐसा रोजाना करने से कुछ ही दिनों में तिल खत्म हो जाएंगे।
अनानास (Home Remedies To Get Rid Of Unwanted Moles From Face)
अनानास का फल ना केवल खाने में स्वादिष्ट होता है, बल्कि यह कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं में भी रामबाण इलाज है। अनानास के रस में एंजाइम्स और साइट्रिक एसिड पाया जाता है जो पिगमेंटेशन को हटाकर चेहरे के तिल को दूर करते हैं। इसके लिए अनानास के रस को कॉटन पैड में लगाकर तिल वाली जगह पर लगाएँ। इस पर ऐड्हेसिव टेप लगाकर तीन-चार घंटों के लिए छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें। ऐसा रोजाना करने से कुछ ही दिनों में तिल खत्म हो जाएंगे।
केला (Home Remedies To Get Rid Of Unwanted Moles From Face)
केले के छिलके से शरीर के किसी भी हिस्से के तिल हटाए जा सकते हैं। इसके लिए केले के छिलके के अंदर वाले हिस्से को प्रभावित क्षेत्र पर रख कर ऊपर से ऐड्हेसिव टेप लगा के। रात भर इसे ऐसे ही रहने दें और सुबह पानी से चेहरे को साफ कर लें। इस प्रक्रिया को रोजाना दोहराने से कुछ ही दिनों में तिल झड़कर साफ हो जाएगा।
लहुसन (Home Remedies To Get Rid Of Unwanted Moles From Face)
शरीर से तिल हटाने के लिए आप लहुसन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। लहसुन में ऐसे एंजाइम मौजूद होते हैं जो तिल को सुखा देते हैं। इसके लिए लहसुन की 8-10 कलियों को छीलकर इसका पेस्ट बनाकर रख लें। अब इस पेस्ट को तिल वाली जगह पर लगाकर 4-5 घंटों के लिए छोड़ दें। ऐसा कुछ दिनों तक नियमित रूप से करने से चेहरे के तिल धीरे-धीरे खत्म हो जाएंगे।
कच्चा आलू (Home Remedies To Get Rid Of Unwanted Moles From Face)
कच्चा आलू त्वचा की तमाम समस्याओं के लिए फायदेमंद माना जाता है। इसमें ऐसे एंजाइम मौजूद होते हैं जो त्वचा के लिए ब्लीच का काम करते हैं। चेहरे से तिल को हटाने के लिए आप कच्चे आलू को पीसकर इसका पेस्ट बना लें। अब इसे तिल वाली जगह पर रखकर रातभर सूखने दें। सुबह उठकर पानी से अच्छी तरह चेहरा साफ कर लें।
केले का छिलका (Home Remedies To Get Rid Of Unwanted Moles From Face)
केले के साथ साथ केले का छिलका काफी उपयोगी होता है। चेहरे के तिल हटाने में ये बहुत कारगर होता है। आप केले के छिलके के अंदर का नर्म वाला हिस्सा तिल वाली जगह पररखिए और उस पर कोई साफ कपड़ा, पट्टी या टेप चिपका दीजिए। रात भर इसे ऐसे ही बंधा छोड़ दीजिए और सुबह उठकर हटा लीजिए। रोज रात को ये तरीका अपनाने से तिल और मस्से तक समाप्त हो जाते हैं।
(Home Remedies To Get Rid Of Unwanted Moles From Face)
Read Also : Ways To Make Lips Beautiful शहद और नारियल से बनाए होठों को खूबसूरत
Also Read : Clove Health Benefits : लौंग सेहत के लिए रामबाण है
Connect With Us:- Twitter Facebook