How to Use Tamarind Pulp for Skin: इमली (Tamarind) खाना किसे पसंद नहीं होता है। बता दें कि इमली व्यंजन, करी और सॉस के स्वाद को दोगुना कर सकती है। वहीं, तीखे स्वाद के अलावा ये स्किन की समस्याओं को भी प्रभावी रूप से सुलझा सकती है। स्किन हेल्थ को सुधारने के लिए इमली का उपयोग फेस पैक के रूप में कर सकते हैं। इमली में कईं विशेष कंपाउंड और एसिड्स होते हैं जो स्किन को बेहतर बनाने का काम कर सकते हैं।
आपको बता दें कि इमली में अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड होता है जो स्किन को एक्सफोलिएट और क्लीयर कर सकता है। इसके नियमित प्रयोग से एजिंग इफैक्ट को भी कंट्रोल किया जा सकता है। तो यहां जानिए, इमली के पल्प का प्रयोग फेस को रेडिएंट बनाने के लिए किस तरह किया जा सकता है।
1. इमली फेस वॉश
इमली का फेस वॉश स्किन को क्लीन और क्लीयर बना सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इमली और योगहर्ट स्किन को हाईड्रेट और क्लीन करने का काम करती है।
इसे बनाने का तरीका
- 1 चम्मच इमली पल्प
- 1 चम्मच दही
- 1 चम्मच गुलाबजल
इस तरह से बनाएं
पहले एक कटोरी में सभी सामग्री को डालकर मिक्स कर लें। फिर मास्क को फेस पर लगाएं और 15 से 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। सूखने पर फेस गुनगुने पानी से धो लें।
2. स्किन लाइटनिंग फेस पैक
ये फेस पैक स्किन के कलर को सुधारने का काम कर सकता है। साथ ही चेहरे के दाग और धब्बों को भी कम करने में मदद करता है।
इसे बनाने का तरीका
- 30 ग्राम इमली का पल्प
- ½ चम्मच हल्दी पाउडर
- 1 कप पानी
इस तरह से बनाएं
सबसे पहले इमली को उबालकर इसका पल्प निकाल लें। फिर इसमें हल्दी मिलाकर 20 मिनट तक चेहरे पर लगा छोड़ दें। पैक सूखने पर पानी से धो लें।